बिलासपुर: भाई-बहन के रिश्ते पर आपने कई कहानियां सुनी होंगी. लेकिन जिले के तखतपुर में बहनों ने जिस तरह अपने भाई को विदा दी उसे देख कर हर इंसान की आखें नम हो गईं. मुंगेली में रहने वाले अजय बजाज की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई. परिवार में किसी का भी निधन बेहद पीड़ा दायक होता है अजय के परिवार वालों के लिए भी ये घटना झकझोर देने वाली है. अजय का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव तखतपुर में किया गया. जब उनके पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसकी बहनें पहुंच गई. बहनों को अंतिम बार अजय का चेहरा दिखाया गया. तभी अजय की बहनों को याद आया कि कुछ दिन बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा इसे देखते हुए उन्होंने उसके पार्थिव शरीर को अंतिम बार राखी बांधा और तिलक किया. इस तस्वीर को देखकर वहां मौजूद लोग अपनी भावना पर काबू नहीं रख पाए.
राजधानी रायपुर में महिलाएं कितनी हैं सुरक्षित, देखिए Etv भारत की खास पड़ताल
बहनों ने बढ़ाई रिश्तों की अहमियत
आज भागदौड़ की दुनिया में लोग कुछ इस कदर खो गए हैं कि रिश्तों की अहमियत भी एक समय के बाद नजरअंदाज होने लगी है. लेकिन अजय की बहनों ने जिस तरह राखी बांधकर अपने भाई को अंतिम बार विदा किया उससे पता चलता है कि हमारे समाज में रिश्तों की कितनी अहमियत है. हमारा समाज रिश्तों-नातों चाहे वो खून के संबंध हो या फिर अलग से बने हुए संबंध इसी से खूबसूरत बनता है. कह सकते हैं अजय की बहनों ने अपने स्नेह से इस रिश्ते को और रक्षबंधन की अहमियत को और बढ़ा दिया है.