बिलासपुर: थल सेना छावनी निर्माण को लेकर हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने रक्षामंत्री को पत्र लिखा था. अब इस पर आपत्ति जाहिर की जा रही है. बिलासपुर चकरभाठा एयरपोर्ट को 4 सी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों ने आपत्ति जाहिर की है. आंदोलनकारियों ने कहा कि चकरभाठा एयरपोर्ट को 3 सी का दर्जा मिल चुका है. भविष्य में 4 सी के लिए रनवे से लगे 200 एकड़ और जमीन की जरूरत पड़ेगी. लिहाजा रनवे विस्तार के लिए तय किये गए निश्चित जगह को छोड़कर ही सैन्य छावनी के लिए जमीन आवंटित हो.
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल का अभिभाषण, 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की तारीफ
आंदोलनकारियों ने मांगा 4 सी का दर्जा
बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बिलासपुर में लंबित छावनी निर्माण को जल्द स्थापित करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा था कि राज्य की ओर से लगभग 1000 एकड़ भूमि रक्षा मंत्रालय को बिलासपुर में थल सेना छावनी की स्थापना के लिए आवंटित हुई है.
बिलासपुर के चकरभाटा में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी
रनवे से लगे जमीन को आवंटित करने पर आपत्ति
थल सेना छावनी की स्थापना के लिए हवाई पट्टी की आवश्यकताओं को बताया गया था. राज्य सरकार ने इस इलाके की विमानन आवश्यकताओं को देखते हुए हवाई पट्टी के विस्तार की प्रक्रिया पूरी कर ली है. सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि बिलासपुर के चकरभाठा में थल सेना की छावनी की स्थापना के लिए वो उत्साहित हैं. इससे युवाओं को थल सेना में सेवा देने का अवसर भी मिलेगा.