बिलासपुर: जिले में लॉकडाउन के तीसरे दिन भी शहर में इसका व्यापक असर देखने को मिला. शहर के मुख्य चौक-चौराहों में गिने-चुने लोग ही बाहर जाते हुए नजर आए. ऐसे ही लोग बाहर निकल रहे हैं, जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए लोग हैं.
लोगों की मानें तो लॉकडाउन बेहद जरूरी था और लॉकडाउन के कारण पहले की तुलना में संक्रमण के मामले भी कम आने लगे हैं. पहले जहां शहर में संक्रमण का औसत 300 तक पहुंच गया था, तो वहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण का आंकड़ा 184 पर आ जाना एक राहत देनेवाली खबर है. संक्रमण के मामले में कमी के बाद दूसरी सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि जिले में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. इन तमाम आंकड़ों को लॉकडाउन की कामयाबी के रूप में भी देखा जा रहा है.
पढ़ें- बिलासपुर: लॉकडाउन के दूसरे दिन सख्त हुआ प्रशासन, शहर में पसरा सन्नाटा
सख्त लॉकडाउन के दौरान शहर के प्रमुख 25 से 30 चौक-चौराहों पर फिक्स्ड पॉइंट बनाया गया है. जहां से पूरे शहर की कानून व्यवस्था नियंत्रित की जा रही है. लगातार पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं. इस बीच 24 घंटे की ड्यूटी में पुलिसकर्मी 8-8 घंटे की अपनी शिफ्ट पूरी कर रहे हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के कहर को सैकड़ों पुलिसकर्मी भी झेल रहे हैं. लिहाजा कम बल के साथ बेहतर पुलिसिंग की चुनौती और ज्यादा बढ़ चुकी है.
बिलासपुर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6200 के पार जा चुकी है. इनमें से 4600 से ज्यादा लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी के मरीजों का इलाज तमाम कोविड अस्पतालों सहित होम आइसोलेशन में जारी है.