बिलासपुर: मेसर्स अंसारी खाद भंडार तखतपुर के उर्वरक व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया गया है. उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर बिलासपुर की ओर से 19 और 20 अगस्त को जिले के टाॅप 20 यूरिया विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ें : बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार, कई बातों का हुआ खुलासा
बता दें, मेसर्स अंसारी खाद भंडार को क 9 अप्रैल 2025 तक निलंबित किया गया है. जिले में तबतक उर्वरक व्यवसाय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मेसर्स सांई कृषि सेवा केन्द्र बेलपान को भी 9 जुलाई 2025 तक निलंबित किया गया है. अवधि तक व्यवसाय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मेसर्स सेवा सहकारी समिति कुवां विकासखंड तखतपुर को 25 मार्च 2021 तक निलंबित किया गया है. इन तीनों को समिति अवधि पूरे होने तक दुकान खोलने की परमिशन नहीं है.