गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भारत में चुनाव आते ही एक अलग तरह की माहौल देखने को मिलता है. यहां चुनावी हलचल किसी पर्व या मेले के कम नहीं लगता. ऐसे में कई ऐसी तस्वीरें और वाक्या भी देखने को मिलता है, जो अपने आप में अनोखा होता है. अब तक आपने चुनाव में उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको चुनाव की एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसके पार्टियां प्रचार तो कर रही है, लेकिन उनके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है.
पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही को मिली करोड़ों की सौगात, सीएम ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
जी हां, छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां 3 नवंबर को वोटिंग भी होनी है. इसके लिए सभी तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन यहां सत्ता पक्ष कांग्रेस और मुख्य विपक्ष बीजेपी के पास उम्मीदवार ही नहीं है. दरअसल, दोनों पार्टी इलाके में वॉल पेंटिंग के जरिये प्रचार-प्रसार में जुटी है, लेकिन वॉल पेंटिंग में प्रत्याशियों के नाम ही गायब हैं. प्रत्याशियों के नामों का चयन अब तक नहीं होने से मतदाता भी असमंजस में हैं. तो वॉल पेंटिंग से प्रत्याशियों का नाम न होना और उनके जगह खाली छोड़ देना भी चर्चा का विषय बना है.
यह भी पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा काम करने का आरोप
सहानुभूति से वोट बटोरने की कोशिश
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके साथ ही राजनीतिक पार्टी मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में प्रचार प्रसार कर रही है. कांग्रेस इस चुनाव में विकास को मुद्दा बनाकर उपचुनाव जीतने की जुगत में लगी हुई है. वहीं बीजेपी वादाखिलाफी को मुद्दा बनाया हुआ है, जबकि जेसीसी(जे) पार्टी ने स्वर्गीय अजीत जोगी के भावनाओं को लेकर जनता के बीच सहानुभूति बटोर कर मरवाही विधानसभा सीट जीतने की इस बार पुनः कोशिश में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मरवाही की जनता दीवाली के चार दिन पहले से त्योहार मनाएगी: अमित जोगी
बिन प्रत्याशी जोर-शोर से भीड़ी कांग्रेस-भाजपा
राजनीतिक दलों में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार अबतक घोषित नहीं किए गए हैं. जबकि जेसीसी(जे) की तरफ से अमित जोगी का चुनाव लड़ना तय है. पार्टियां वॉल पेंटिंग के माध्यम से अपने पक्ष वोटिंग की अपील कर रहे हैं, लेकिन इन वॉल पेंटिंग में प्रत्याशियों का जिक्र ही नहीं किया गया है. प्रत्याशी की जगह पर खाली स्थान छोड़कर बीजेपी के कार्यकर्ता जोर-शोर से मरवाही विधानसभा सीट से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं, बीजेपी के यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.