बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर से संपत्ति की गलत जानकारी देने की याचिका पर बहस अधूरी रह गई. अब मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी. इस संबंध कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ उनकी संपत्ति की शिकायत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर पिछले साल दिसंबर माह की सुनवाई में जस्टिस संजय के अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से एक्सेप्शन ले लिया था. आज इसी मामले में जस्टिस आर सी एस सामन्त की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई, लेकिन बहस अधूरी रह गई.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल गांधी को याद दिलाया वादा
कांग्रेस नेता ने दायर की है याचिका
दरअसल कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ संपत्ति की गलत जानकारी देने के आरोप में याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में विनोद तिवारी ने कहा है कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाकर गलत जानकारी दी है. पूरे मामले को लेकर अब तिवारी ने EOW, ACB में कई बार शिकायत की. हालांकि कार्रवाई नहीं होने पर विनोद तिवारी ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के संपत्ति की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी को पार्टी बनाते हुए याचिका दायर की है.
अगले हफ्ते होगी सुनवाई
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता के तरफ से पूर्व में जारी नोटिस पर सभी पक्षकार के अधिवक्ता उपस्थित हुए. याचिकाकर्ता के तरफ से बहस पूरी होने के बाद CBI और आयकर विभाग के अधिवक्ता को सुना गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अधिवक्ता ने बहस के लिए समय मांगा. केस की अगली सुनवाई अब अगले हफ्ते होगी.