गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में नए साल का जश्न धूमधाम से मना new year celebration in gorela pendra marwahi. अब नए साल के आगमन के बाद भी लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थानीय लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों ने नए साल का स्वागत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया Number of tourists increased in GPM. अलग-अलग जगहों पर लोग नाच गाना करते रहे gaurela pendra marwahi news.
जिले में कई जगह हुआ न्यू ईयर पार्टी का आयोजन: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नवीन कैलेंडर वर्ष 2023 का स्वागत पूरे उत्साह एवं जोश के साथ किया गया. कई होटलों में न्यू ईयर के लिए पार्टी का आयोजन किया गया जहां लोग 12:00 बजे रात तक थिरकते रहे. वहीं दिन निकलने के बाद हर वर्ग के लोग पार्क के साथ-साथ पर्यटन स्थलों की ओर निकल पड़े.जहां सभी ने अपने अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया
युवा सेल्फी और रील में रहे मगन: नए साल के जश्न में कई युवा सेल्फी लेते नजर आए. तो कुछ लोग रील बनाते एवं झूला झूलते नजर आए. इस तरह कुल मिलाकर हर वर्ग के लोगों ने गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत किया है. वहीं गौरेला के बैगा बाहुल्य गांव में भी 1 जनवरी का जश्न मनाने देश-प्रदेश के सैलानी ठाढ़पथरा इको पर्यटन स्थल पहुंचे. जिले में अनेक ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां की खूबसूरत वादियों से पर्यटकों को सुखद अनुभूति होती है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन स्थलों की भरमार: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन स्थलों की भरमार है. इन पयर्टन स्थलों में जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय स्तर पर पर्यटन समितियों के माध्यम से पर्यटकों को नाइट कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, ट्रैकिंग कराई जा रही है. 31 दिसंबर की रात छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, सागर से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ठाढ़पथरा इको पर्यटन स्थल का लुफ्त उठाया.सभी नए साल के आगमन पर बेहद खुश दिखाई दिए.