ETV Bharat / state

लापरवाही पर GPM कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, जनपद मरवाही और खंड चिकित्सा अधिकारी हटाए गए

कोरोना संक्रमण के समय लापरवाही बरतने पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जनपद पंचायत सीईओ और खंड चिकित्सा अधिकारी को हटाया.

negligent-during-corona-era-in-gaurela-pendra-marwahi-collector-namrata-gandhi-suspended-district-marwahi-and-block-medical-officer
कलेक्टर नम्रता गांधी ने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 20, 2021, 2:27 PM IST

Updated : May 20, 2021, 4:27 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना संक्रमण के समय लापरवाही बरतने एवं संक्रमण रोकने के लिए सौंपे गए दायित्वों को निर्वहन नहीं कर पाने के मामले में जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने बड़ी कार्रवाई की है. मरवाही जनपद पंचायत के सीईओ और खंड चिकित्सा अधिकारी मरवाही को हटा दिया गया है. मामले में ऐपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा (2) एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. दोनों ही मामलों में एसडीएम मरवाही की जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है.

कोरोना संक्रमण के मामले में लापरवाही पर कार्रवाई
जिले में कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमण के रोकथाम के लिए सौंपे गए जवाबदारी में लापरवाही बरतने के मामले में मरवाही जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारद मांझी व मरवाही के खंड चिकित्सा अधिकारी सेवा सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. दोनों ही मामलों में मरवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि सिंह के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने महेश चंद्रा परियोजना अधिकारी को आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही डॉ हर्षवर्धन मेहर को खंड चिकित्सा अधिकारी मरवाही के रूप में कार्य करने के लिए आदेशित किया है. ोविड 19 मामले में हुई इस कार्रवाई से अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत

छोटे जिलों में कोरोना हुआ अनकंट्रोल

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना कंट्रोल में आने लगा है. हालांकि छोटे जिलों में अब स्थिति गंभीर हो रही है. बुधवार को रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले. 441 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी प्रदेश में सबसे ज्यादा रायगढ़ में ही रहा. एक ही दिन में 17 लोगों की मौत हुई. सूरजपुर में 436 कोरोना संक्रमित मिले. यहां 5 लोगों की मौत हुई.

रायपुर, दुर्ग में बेकाबू कोरोना अब काबू में आने लगा है. बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया, रायगढ़, सूरजपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर रोज ज्यादा केस आ रहे हैं. बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में 151 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 10 लोगों की मौत हुई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना संक्रमण के समय लापरवाही बरतने एवं संक्रमण रोकने के लिए सौंपे गए दायित्वों को निर्वहन नहीं कर पाने के मामले में जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने बड़ी कार्रवाई की है. मरवाही जनपद पंचायत के सीईओ और खंड चिकित्सा अधिकारी मरवाही को हटा दिया गया है. मामले में ऐपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा (2) एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. दोनों ही मामलों में एसडीएम मरवाही की जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है.

कोरोना संक्रमण के मामले में लापरवाही पर कार्रवाई
जिले में कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमण के रोकथाम के लिए सौंपे गए जवाबदारी में लापरवाही बरतने के मामले में मरवाही जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारद मांझी व मरवाही के खंड चिकित्सा अधिकारी सेवा सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. दोनों ही मामलों में मरवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि सिंह के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने महेश चंद्रा परियोजना अधिकारी को आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही डॉ हर्षवर्धन मेहर को खंड चिकित्सा अधिकारी मरवाही के रूप में कार्य करने के लिए आदेशित किया है. ोविड 19 मामले में हुई इस कार्रवाई से अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत

छोटे जिलों में कोरोना हुआ अनकंट्रोल

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना कंट्रोल में आने लगा है. हालांकि छोटे जिलों में अब स्थिति गंभीर हो रही है. बुधवार को रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले. 441 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी प्रदेश में सबसे ज्यादा रायगढ़ में ही रहा. एक ही दिन में 17 लोगों की मौत हुई. सूरजपुर में 436 कोरोना संक्रमित मिले. यहां 5 लोगों की मौत हुई.

रायपुर, दुर्ग में बेकाबू कोरोना अब काबू में आने लगा है. बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया, रायगढ़, सूरजपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर रोज ज्यादा केस आ रहे हैं. बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में 151 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 10 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : May 20, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.