बिलासपुर: राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद माहौल कुछ संवेदनशील बना हुआ है, लेकिन बिलासपुर में अभी स्थिति सामान्य है. शहर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. शहर के सिम्स अस्पताल में स्थित कोरोना वार्ड में मुंबई से लौटे एक मरीज को ऑब्जर्वेशन पर जरूर रखा गया है, जिसका रिपोर्ट आज देर शाम तक आ सकता है.
सिम्स के चिकित्सकों का कहना है कि सिम्स में विशेष तौर पर कोरोना वार्ड का निर्माण किया गया है, जिसमें संदिग्ध मरीजों को आइसोलेटेड कर उपचार करने से लेकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लक्षण के आधार पर इलाज की सुविधा दी जाएगी.
191 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
डॉक्टरों का कहना है कि खासकर बाहर से शहर आ रहे मरीजों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री को जानकर मरीजों की जांच की जा रही है. आस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, सिंगापुर, बेल्जियम देशों से आए लोगों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है और अभी तक 191 मरीजों का सिम्स में परीक्षण किया गया है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.