बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में अजीत जोगी जाति मामले में सुनवाई हुई. जिसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की तरफ से बहस पूरी कर ली गई है. अब मामले में अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी.
बता दें कि अजीत जोगी के जाति मामले में अब अंतिम दौर की बहस चल रही है. अजीत जोगी को हाई पावर कमेटी ने अपने रिपोर्ट में आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था. इसके साथ ही अजीत जोगी के सभी जाति प्रमाण पत्रों को भी कमेटी ने रद्द कर दिया था.
पढ़ेे: जामिया फायरिंग: आरोपी को 14 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेजा गया
जोगी ने कमेटी की इसी रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इसके साथ ही संत कुमार नेताम और अन्य लोगों ने मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर की हुई है. हालांकि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करने वाले याचिकाकर्ताओं को आवश्यक पक्षकार मानने से इंकार कर दिया था.