बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी, बघेल सरकार को आगामी विधानसभा सत्र में घेरने की तैयारी कर रही है. नेता प्रतिपक्ष की माने तो इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार से पीएससी घोटाले को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर कोयला,राशन,शराब जैसे घोटाला करने का आरोप लगाया है. साथ ही साथ कहा है कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार के हालात देखकर उनसे नाराज हो गई है.
कांग्रेस में फैल रहा असंतोष : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के मुताबिक कांग्रेस में नेताओं के अलग अलग सुर दिखाई दे रहे हैं. नारायण चंदेल ने कहा कि ''टीएस सिंहदेव देव कुछ बोल रहे हैं, कैबिनेट मंत्री जय सिंह के सुर अलग हैं. विधानसभा अध्यक्ष जी मौन हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम विधान सभा में बैठते हैं. उन्होंने भूपेश सरकार के खिलाफ में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सात करोड़ रुपए डीएमएफ में घोटाला होने की बात कही है. पिछले विधानसभा सत्र में सवाल उठाया था. कांग्रेस में उभरते हुए असंतोष के स्वर हैं. कांग्रेस के जो ताजा हालात हैं. वो ऐसे हैं जैसे दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा.''
चुनाव आते ही कांग्रेस हिंदुत्व और राम हनुमान जपने लगी : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. नारायण चंदेल की माने तो हिंदुत्व की बात कांग्रेस नहीं करती थी, कांग्रेस ने हर समय राजनीति में तुष्टिकरण की बात कही है. भाजपा के डर से हिंदुओं की बात कर रहे हैं. कांग्रेस को राम राम बोलने के लिए किसी ने मजबूर किया है तो, भारतीय जनता पार्टी ने मजबूर किया. जब किसी भी सरकार का अंतिम समय आता है तो राम राम ही बोलता है.अंत में राम ही एक सहारा है. कांग्रेस को यह समझ आ गया है कि उनकी पार्टी सत्ता से बाहर होने वाली है. इसीलिए मतदाताओं को रिझाने के लिए राम और हनुमान जप रहे हैं.