बिलासपुर: चकरभाटा और रहेंगी में कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. एक और दो संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस महकमा विशेष सतर्कता बरत रहा है. चकरभाटा कैंप में बाजार की व्यवस्था को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस ने व्यापारियों की एक बैठक ली. जिसमें थाना प्रभारी ने एहतियात से व्यापारियों को अवगत कराया.
मौके पर मौजूद नगर पंचायत के अध्यक्ष परदेसी ध्रुवंशी ने व्यापारियों से अपील कि वो अपनी-अपनी दुकानों में सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और इसके बाद ही दुकानों का संचालन करें. इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने भी थाना प्रभारी और लोगों के सामने अपनी राय रखी, व्यापारियों का कहना है कि हम तो पूरी तरह एहतियात बरत रहे हैं और प्रशासन समेत पुलिस विभाग समय को लेकर थोड़ी रियायत दे तो बेहतर होगा.
पढ़ें- SPECIAL : बिना पुल के रोजाना जोखिम में जान डालने को मजबूर ओड़गी के ग्रामीण, प्रशासन बेखबर
मुनाफे की आस में नियम हो रहे दरकिनार
हालांकि शासन ने अपनी तरफ से बचाव को लेकर कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन चकरभाटा में व्यापारी ग्राहकों से होने वाले संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. यही वजह है कि, बाजार में रोज हजारों की संख्या में ग्राहक उमड़ रहे हैं और मुनाफे की आस में दुकानदार भी नियम कानून को दरकिनार कर रहे हैं. इसकी वजह से लोगों में सामाजिक दूरी का भाव घटने लगा है और क्षेत्र में संक्रमण की आशंका और भी बढ़ गई है.
क्या चकरभाटा में होगा पूर्ण लॉकडाउन
गौरतलब है कि, स्थानीय प्रशासन ने सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन भी घोषित कर रखा है. इसके बाद भी बाजारों में भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही. जिससे पूर्ण लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही है. अब देखना यह होगा कि व्यापारी सोशल डिस्टेसिंग को मेंटेन करने के उपाय करेंगे या फिर प्रशासन पूर्ण लॉकडाउन की ओर कदम बढ़ाएगा.