बिलासपुर: हिर्री में रविवार सुबह एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी है. शख्स का नाम अंजोर बताया जा रहा है. जो अभी डेढ़ साल पहले ही 4 लोगों की हत्या के केस में सजा काटकर जेल से छूटा था.
बताते हैं, अंजोर ने 2003 में गांव के ही 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस केस में उसे 20 साल की सजा हुई थी. अभी डेढ़ साल पहले अंजोर जेल से छूटकर आया था. आसपास के लोग बताते हैं, जबसे अंजोर जेल से छूटकर लौटा था, गांव के लोग उसके आसपास नहीं जाते थे और उससे बचके चलते थे. इससे वो अपने आप को अकेलापन महसूस करता था.
पढ़ें- रायुपर: महिला ने सौतेले पिता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
रविवार सुबह अंजोर ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. हिर्री पुलिस के मुताबिक फांसी के फंदे पर झूल रहे अंजोर के शरीर से खून टपक रहा था. जिससे उसके कपड़े भी खून से लथपथ हो गया था. हालांकि अंजोर ने खुदकुशी की है, या उसकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में केस आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं पाया है. इधर, थाना प्रभारी का कहना है कि इस केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.