बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के कारण लाठी से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई. मृतक और आरोपी अपने परिवार वालों के यहां बकरा पार्टी के लिए गए थे. जिसके बाद दोनों आपस में उलझ गये और एक की हत्या हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
खाना खाने के दौरान हुआ विवाद: दरअसल सकरी थाना क्षेत्र के घुरु गांव में बकरा पार्टी रखी गई. वेदराम यादव अपने बड़े बेटे विष्णु उर्फ गुड्डू 30 वर्ष के साथ अपने भतीजे राजू यादव के घर पूजाई यानी बकरा पार्टी में खाना खाने पहुंचे. इसी बीच राजू यादव का भतीजा विद्याचन्द उर्फ बोदू भी खाना खाने वहां पहुंचा. सोमवार रात करीब 9:30 बजे के आसपास विष्णु और विद्याचन्द दोनों बकरा पार्टी के बाद गली में घूमने निकले. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया.
मारपीट में हुई एक युवक की मौत: विद्याचन्द ने विष्णु से गाली गलौज की और विष्णु पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इधर परिजन भी लड़ाई झगड़े का हल्ला सुनकर बाहर निकले. परिवार वालों के चिल्लाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद परिजन घायल विष्णु को लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
''पार्टी के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई. इस मामले में जांच जारी है.''-राजेन्द्र जायसवाल, एसपी सिटी
गिरफ्त में आरोपी: अचानक हुई मौत से परिजन भी गहरे सदमें में हैं. मृतक के पिता ने सकरी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी विद्याचंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है.