बिलासपुर : रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि "कोरबा जिला के कोनकोना गांव में रहने वाले गोविंद सिंह कंवर उर्फ नान्हू की शादी रतनपुर क्षेत्र की रहने वाली कुवंरबाई से हुई थी. जिसके कुछ साल के बाद से कुंवर सिंह अपने ससुराल में 2013 से पत्नी के साथ ही रह रहा था. परिवार में साथ रहने के दौरान पति पत्नी के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो जाता था.पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण मामला सुलझने के बजाय उलझते ही गया और इसी कारण से पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
2013 में की थी हत्या : हत्या को अंजाम देकर आरोपी पति गोविंद सिंह गांव से वह फरार हो गया. हत्या के मामले में रतनपुर पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश में जुट गई.आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करते हुए 10 साल से फरार था. इस दौरान रतनपुर पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अन्य शहर में काम करता है. अक्सर वह त्योहार के सीजन पर वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए गांव पहुंचता है.
मुखबिर ने आरोपी को पहुंचाया जेल : सूचना पर पुलिस ने उसी के गांव में मुखबिर तैनात किया. होली त्यौहार का समय था. इसी दौरान आरोपी अपने गांव पहुंचा. तब मुखबिर ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी. इस पर पुलिस अपने टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने कोरबा के कोनकोना गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर सेंट्रल जेल में फैली स्किन की बीमारी
सनकी पति ने की थी कुछ दिन पहले हत्या : कुछ दिनों पहले सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं उसने शव छिपाने के लिए जो तरीका अपनाया वो बेहद ही खौफनाक था. उसने अपनी पत्नी के छह टुकड़े करके पानी टंकी पर टेप लगाकर छिपा दिया था. आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. जिसके कारण उसने हत्या को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उसके घर नकली नोट छापने की सूचना पर दबिश दी.