बिलासपुर : केंद्रीय जीएसटी परिषद ने मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले कॉम्बो पैक टिकट्स पर जीएसटी को घटा दिया है . जिसके बाद मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले कॉम्बो टिकट्स अब 18 फीसदी की बजाए 5 परसेंट जीएसटी के साथ मिलेंगे.जिसके बाद अब सिनेमाघरों में खानपान सस्ता हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में इसका फैसला लिया गया.
जीएसटी बैठक के बाद हुआ फैसला : सिनेमाघरों में टिकटों की बिक्री और पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक जैसे खाने पीने की चीजों पर चर्चा के दौरान ये कहा गया था कि, टिकट के साथ खाने पीने की चीजों को एक साथ मिलाकर बेचा जाता है तो पूरे पैकेज पर जीएसटी कम करना चाहिए. जिससे सहमत होकर सिनेमाघरों की कॉम्बो पैक टिकट्स पर जीएसटी घटाई गई है. लिहाजा अब फिल्म देखते हुए खाने-पीने के शौकीनों को बड़ी राहत मिली है.
पहले क्या थी व्यवस्था : बिलासपुर के मल्टीप्लेक्स में भी दर्शकों के लिए खाने पीने के सामान की व्यवस्था रखी गई है. इनमें पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, पैटीस, केक और कई किस्म के फ़ूड रखे गए हैं. जिनमें अब तक 18% जीएसटी लगता था. जीएसटी ज्यादा होने की वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा थी. लेकिन अब जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है.
'' जीएसटी कम होने पर अब दर्शकों की संख्या जहां बढ़ेगी, वहीं खाने-पीने के सामानों की बिक्री भी बढ़ जाएगी. अधिक कीमत होने की वजह से बहुत सारे लोग पहले फिल्म देखते समय खाने पीने के सामान का उपयोग नहीं करते थे और केवल टिकट लेकर फिल्म देख कर चले जाते थे, लेकिन जीएसटी में आई कमी की वजह से अब लोग खाने पीने के सामान भी खरीदेंगे जिससे बिक्री बढ़ जाएगी.'' सुधांशु शर्मा,मल्टीप्लेक्स मैनेजर
सिनेमाघरों में टिकट के साथ मिलने वाले खाने पीने के सामान पर जीएसटी घटा दी गई है. सिनेमा देखने वाले जब अपनी टिकट बुकिंग करते हैं तो उसमें ऑप्शन बताया जाता है कि वह खाने पीने के सामान के साथ टिकट बुकिंग करें, केवल टिकट और खाने-पीने के सामान के साथ टिकट बुकिंग करने वालों को अधिक पैसे देकर कोंबो पैक मिलता है. इसमें कई अलग-अलग किस्म के खाने पीने के सामान जुड़े रहते हैं. पहले इन सामानों में 18% जीएसटी लगाई जा रही थी.