बिलासपुर: बिलासपुर के तोरवा छठघाट पर सोमवार को हादसा हो गया. Motor boat accident at Torwa Chhath Ghat यहां छठ घाट की सुरक्षा में लगा एसडीआरएफ टीम का मोटरबोट पलट गया. हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई. इस बोट में क्षमता से ज्यादा एसडीआरएफ के जवान चढ़ गए थे. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. मोटरबोट पलटने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने बोट को किनारे पर लाने का काम किया. Torwa Chhath Ghat in Bilaspur. तोरवा छठ अरपा नदी के किनारे बना है.
फोर सीटर बोट में चढ़े थे सात लोग: बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की यह बोट फोर सीटर थी. लेकिन इसमें सात एसडीआरएफ के जवान चढ़ गए. जिससे यह बोट बेकाबू होने लगी. उसके बाद अचानक यह बोट पलट गया. Bilaspur latest news
मोटर बोट की बेतरतीब ड्राइविंग भी बनी हादसे की वजह: बताया जा रहा है कि मोटरबोट की बेतरतीब ड्राइविंग भी हादसे की वजह बनी. मोटर बोट के ड्राइवर ने स्पीड के बीच अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे यह एक्सीडेंट हुआ.
ये भी पढ़ें: Chath puja 2021: कोरबा में व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य
तोरवा घाट पर मनाई जा रही थी छठ: तोरवा के छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोग जुटे थे और छठ पर्व मना रहे थे. इस वजह से यहां सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की तैनाती की गई थी. लेकिन जिन लोगों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी उन पर ही लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है. लोगों का कहना है कि एसडीआरएफ जवानों की लापरवाही से यह हादसा हुआ.