बिलासपुर: बिलासपुर में करंट की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई. इसकी जानकारी के बाद कोटा क्षेत्र के हिन्दू संगठनों ने शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान बंदरों का झुंड वहां अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने आ पहुंचा. ये दृश्य देख हर कोई हैरान हो गया. इस मार्मिक दृश्य ने ये साबित कर दिया कि जानवरों के बीच भी प्रेम होता है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को क्षेत्र के हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि, डाक बंगला चौक के पास न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने हाई वोल्टेज तार की चपेट में एक बंदर आ गया. बंदर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर संगठन के सदस्यों ने शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की. इसी दौरान जैसे ही एक बंदर ने अपने मित्र बंदर को मृत अवस्था में देखा, तो वह और भी बाकी बंदरों को इसकी सूचना देने चला गया. इसके बाद देखते ही देखते मृत बंदर को अंतिम विदाई देने सैंकड़ों बंदर पहुंच गए.
पहली बार देखा ऐसा याराना: इस मार्मिक दृश्य को देखने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि,
"ऐसा काम हमने काफी किया है, लेकिन इस तरह का याराना हमने पहली बार देखा." स्थानीय निवासी
बता दें कि ये घटना बीते दिन की है. हर कोई इस दृश्य को देख हैरान रह गया. देखते ही देखते अपने बंदर मित्र को अंतिम विदाई देने यहां सैकड़ों बंदर आ पहुंचे. सभी बंदर एकटक अपने मित्र की अंतिम विदाई देखते नजर आए.