ETV Bharat / state

bilaspur: राहुल की आक्रामकता से घबराई हुई है भाजपा: मोहन मरकाम - कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया

राहुल गांधी पर कोर्ट के निर्णय के बाद भाजपा के खिलाफ देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. रायपुर के अंबेडकर चौक पर धरना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गुजरात कोर्ट को फैसले को लेकर ऊपरी अदालत में जाने की बात कही. साथ ही राहुल गांधी बयानों को लेकर भाजपा में घबराहट का दावा किया. mohan markam attacks BJP

congress protest against bjp in bilaspur
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:04 PM IST

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया

रायपुर: राजधानी रायपुर में अंबेडकर चौक पर गुरुवार को कांग्रेस ने धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "इस फैसले के खिलाफ हम सभी ऊपरी अदालत में जाएंगे. हमें पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. राहुल गांधी और उनकी आक्रामकता से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है. राहुल गांधी के भाषणों में उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों के कारण उनको घेरने का षड़यंत्र रचा जा रहा है."

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बोल रहे राहुल: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा "महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वे बोल रहे हैं हैं. राहुल अब अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद में बोल रहे. अडानी के घोटाले की जांच करने संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग विपक्षी दल उनके नेतृत्व में कर रहे हैं. भाजपा संसद नहीं चलने दे रही है.

'न हम डरे हैं और न डरेंगे': प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में 140 दिनों के दौरान जनता की समस्या को उठाया. मोदी सरकार को वह भी बर्दाश्त नहीं. मोदी सरकार सोच रही कि वे विपक्ष को इस प्रकार का हथकंडा अपना कर दबा देंगे. कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध करेगा. न हम डरे हैं और न डरेंगे, न झुके हैं और न झुकेंगे."

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में चक्काजाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने भेजा नोटिस, एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

मरकाम का भाजपा पर हमला: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा " राहुल गांधी विदेश में सत्ताधारी दल के अतिवादी चरित्र पर कुछ कहते हैं, तो भाजपा को आपत्ति है. रूस, चीन, अमेरिका सभी जगह पीएम ने भारत के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. पीएम चीन में जाकर बोल चुके हैं कि हमने कौन सा ऐसा पाप किया, जो हिन्दुस्तान में हम पैदा हो गए."

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया

रायपुर: राजधानी रायपुर में अंबेडकर चौक पर गुरुवार को कांग्रेस ने धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "इस फैसले के खिलाफ हम सभी ऊपरी अदालत में जाएंगे. हमें पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. राहुल गांधी और उनकी आक्रामकता से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है. राहुल गांधी के भाषणों में उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों के कारण उनको घेरने का षड़यंत्र रचा जा रहा है."

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बोल रहे राहुल: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा "महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वे बोल रहे हैं हैं. राहुल अब अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद में बोल रहे. अडानी के घोटाले की जांच करने संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग विपक्षी दल उनके नेतृत्व में कर रहे हैं. भाजपा संसद नहीं चलने दे रही है.

'न हम डरे हैं और न डरेंगे': प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में 140 दिनों के दौरान जनता की समस्या को उठाया. मोदी सरकार को वह भी बर्दाश्त नहीं. मोदी सरकार सोच रही कि वे विपक्ष को इस प्रकार का हथकंडा अपना कर दबा देंगे. कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध करेगा. न हम डरे हैं और न डरेंगे, न झुके हैं और न झुकेंगे."

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में चक्काजाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने भेजा नोटिस, एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

मरकाम का भाजपा पर हमला: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा " राहुल गांधी विदेश में सत्ताधारी दल के अतिवादी चरित्र पर कुछ कहते हैं, तो भाजपा को आपत्ति है. रूस, चीन, अमेरिका सभी जगह पीएम ने भारत के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. पीएम चीन में जाकर बोल चुके हैं कि हमने कौन सा ऐसा पाप किया, जो हिन्दुस्तान में हम पैदा हो गए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.