बिलासपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को हो गई. बिलासपुर में 5 सरपंच और 12 पंच पद के खाली पदों के लिए 27 जून को मतदान किया जाएगा. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू की.
जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारियां पूरी: बिलासपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है. उप चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान 27 जून को होगा. जिले में 5 सरपंच और 12 पंच के पद खाली हो गए थे, जिसे निर्वाचन के माध्यम से भरा जाएगा.
जानिए किन ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव: बिल्हा के ग्राम पंचायत पेण्डरवा, भरारी, मंजुरपहरी, कोटा के ग्राम पंचायत केन्दाडाड़ और तखतपुर के ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच पद के लिए मतदान होगा. पंच के रिक्त पदों पर बिल्हा के ग्राम पंचायत धुमा के वार्ड नंबर 6, नेवसा के वार्ड 12, पोंड़ी के वार्ड 12, लखराम के वार्ड 13, बिटकुली के वार्ड 1, मस्तूरी ग्राम पंचायत सुलौनी के वार्ड 10 और पचपेड़ी, कोटा ग्राम पंचायत मझवानी के वार्ड 3, मझगवां के वार्ड 1, बेलगहना के वार्ड 17 और मेलनाडीह के वार्ड 6, तखतपुर के जूनापारा में चुनाव होंगे. मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन के साथ 2 से 9 जून तक नामिनेशन फार्म लिए जाएंगे.
कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल: कलेक्टर शौरभ कुमार ने चुनाव के लिए आदेश जारी कर निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति तक सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी हैं. चुनाव प्रचार, सभाओं के आयोजन, लाउडस्पीकर का उपयोग, जुलूस के मार्ग निर्धारण और जुलूस निकालने के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में होर्डिंग्स लगाने के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी.