बिलासपुर: विधायक शैलेश पांडेय कोविड-19 से जंग लड़कर बुधवार को पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. ठीक होकर घर लौटे विधायक पांडेय पहले दिन शहर में जिला हॉस्पिटल और संभागीय कोविड-19 हॉस्पिटल का दौरा किया. उन्होंने अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्तिथि और व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि आज वे कोरोना बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. उन्हें मीडिया और अन्य लोगों से कोविड अस्पतालों में असुविधाओं की शिकायतें मिल रही थीं. इनका निराकरण हो सके, इस लिए वे निरीक्षण के लिए आए हैं. बिलासपुर में इस हॉस्पिटल में करीब 925 मरीज एडमिट हुए जिसमे लगभग 800 मरीज स्वस्थ होकर घर गए और 25 मरीजों की मौत हुई. बाकि मरीज एडमिट हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें-SPECIAL : सिम्स में अव्यवस्थाओं से जूझ रही गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं, बेड भी नहीं हो रहे उपलब्ध
विधायक ने कोविड-19 अस्पताल की इंचार्ज डॉ. मधुलिका सिंह से चर्चा हुई और सभी सुविधाओं और कमियों को लेकर निर्देश भी दिए. पानी के लिए एक बोर करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं सभापति ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव और अनुभव साझा किए. उन्होंने मरीजों का बेहतर इलाज को लेकर अपनी बातें रखी. शासन की तरफ से अन्य मदद मिल सके इसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई है.
विधायक ने की लोगों से अपील
विधायक शैलेश पांडेय ने सभी से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए अपना ध्यान रखे और भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे. अनावश्यक घर के बाहर न जाए और मास्क पहनकर ही बाहर निकलें.