ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता थारवानी पर कार्रवाई: MLA शैलेश पांडे ने उठाए पुलिस पर सवाल, ट्रैफिक जवान का पुराना वीडियो किया जारी - Video of traffic constable in social media viral

ट्रैफिक जवान से दुर्व्यवहार के मामले (traffic police misbehavior case) में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे (MLA Shailesh Pandey ) ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस राजकुमार रजक का 2 साल पुराना वीडियो जारी करते हुए विभाग से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कार्रवाई में पक्षपात के आरोप लगाए हैं.

MLA Shailesh Pandey raised questions on police action
एमएलए शैलेश पांडे ने उठाए पुलिस कार्रवाई पर सवाल
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 9:59 PM IST

बिलासपुर: ट्रैफिक जवान से दुर्व्यवहार का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. (traffic police misbehavior case) कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद शहर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस विभाग से कई सवाल किए हैं. ट्रैफिक पुलिस राजकुमार रजक की शिकायत पर रेलवे क्षेत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती थारवानी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इस मामले में विधायक शैलेश पांडे ने कार्रवाई को एक पक्षीय बताया है. उन्होंने राजकुमार रजक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी कर पुलिस विभाग से सवाल किए हैं. (question on Police action)

शैलेष पांडेय ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

क्या पूछा है एमएलए शैलेश पांडे ने?

एमएलए शैलेश पांडे (MLA Shailesh Pandey ) ने राजकुमार रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर पुलिस विभाग से सवाल किए हैं. दरअसल वीडियो में ट्रैफिक जवान राजकुमार रजक बदसलूकी करता नजर आ रहा है. (Video of traffic constable) वीडियो में गंदी-गंदी गालियां सुनी जा सकती है. जवान एक महिला और एक मजदूर से दुर्वयव्हार कर रहा है. वीडियो जारी करते हुए एमएलए शैलेश पांडे ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से कई सवाल पूछे हैं.

  • क्या यही है पुलिस का राजकुमार ?
  • क्या एसे होते हैं कानून के रखवाले, बेगुनाह गरीबों पर अत्यचार करने वाले.
  • शान्ति और अमन के बिलासपुर में यही आपकी पुलिस कर रही है.
  • इस आरक्षक जिसके लिये पुलिस पूरे बचाव मे दिख रही है अपने पुलिस वाले की गंदी करतूतों को छिपाने का कार्य कर रही है.
  • ट्रैफिक जवान सरे आम एक शख्स को गंदी गंदी गालियां दे रहा है. ये वही आरक्षक है जिसने हमारे साथी मोती थावरानी से उसकी पत्नी के सामने बदतमीजी की
  • कानून ने केवल मोती को ही आरोपी क्यों बनाया ?

वायरल VIDEO: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता की गुंडई ! सरे आम ट्रैफिक पुलिस के जवान से की बदसलूकी

वीडियो के साथ छेड़छाड़ के लगाए आरोप

एमएलए शैलेश पांडे ने कहा कि आरक्षक की हरकत देखकर नहीं लगता है कि उसने मोती को गाली नहीं दिया होगा. फिर पूरा वीडियो जनता के सामने क्यों नहीं लाया गया.

  • केवल वही हिस्सा जिसमें मोती ने गाली दिया उतना ही क्यों दिखाया गया ?
  • ये आरक्षक अगर शराब के नशे में था तो उसकी डॉक्टरी जांच क्यों नहीं कराई गई.
  • सिविल लाइन थाने में जब समझौता हुआ तो उसके कागज कहां गए?
  • दामिनी (मोती थावरानी की पत्नी ) की शिकायत क्यों नहीं लिखी गई.
  • मोती थारवानी की शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  • उसके छोटे भाई क्यों पुलिस की दहशत से थाने से घर चले गए, उनकी बात क्यों नहीं सुनी गई ?

पुलिस पर लगे पक्षपात के आरोप

विधायक ने कहा कि मोती की गलती है तो उसपर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. लेकिन कार्रवाई में पक्षपात दिखता है. मै मानता हूं कि सभी को पुलिस का सम्मान करना चाहिए. मै भी मानता हूं इसलिए मोती की गलती पर खेद व्यक्त करता हूं. लेकिन पुलिस ने भी न्याय नहीं किया. मोती कोई आद्तन अपराधी नहीं है. शहर का कोई गुंडा नहीं है. एक कांग्रेस का कार्यकर्ता है, वह एक समाज सेवी है. उस पहलू को शायद पुलिस भूल गई है. उसको देखना नहीं चाहती है. ये वीडियो आरक्षक के व्यव्हार का एक ठोस सबूत है.

ट्रैफिक जवान से बदसलूकी करने वाला कांग्रेस नेता मोती थारवानी नागपुर से गिरफ्तार, बचाव में थाने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय

दो साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस जिस ट्रैफिक जवान को पीड़ित बता रही है. अब उसी ट्रैफिक जवान राजकुमार रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बदसलूकी और दुर्व्यवहार के पीड़ित यातायात आरक्षक को अभद्रता-गाली गलौज के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. बता दें मीडिया में वायरल यह वीडियो 2 साल पुराना है. इस मामले में उसी समय (दो साल पहले) शिकायत होने पर यातायात पुलिस के आरक्षक रजक के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है.

मोती थारवानी के बचाव में थाने पहुंचे थे विधायक शैलेश पांडे

पुलिस जैसे ही आरोपी मोती थारवानी को लेकर तारबहार थाना पहुंची, कांग्रेस के कई नेता और विधायक शैलेश पांडे भी थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बहस भी हुई है. विधायक शैलेश पांडे का कहना है कि पुलिस मोती थारवानी के खिलाफ जबरन कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. उससे ऐसी गलती पहली बार हुई है. लेकिन पुलिस उसके साथ आतंकवादियों जैसा सलूक कर रही है. विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस जवान ने भी पत्नी के सामने मोती थारवानी को गली दी थी. जिसकी शिकायत करने के लिए उनका भाई थाने भी आया था. लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया. उन्होंने पुलिस पर थारवानी के परिवार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि पुलिस अपने जवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. शिकायत तक दर्ज नहीं कर रही है.

विधायक ने पुलिस विभाग से मांगी माफी

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. गलती के लिए मोती थारवानी की ओर से विधायक शैलेश पांडे ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे पुलिस विभाग से मोती थारवानी की ओर से माफी मांगता हूं. मोती अच्छा आदमी है.उससे पहली बार गलती हुई है.

बिलासपुर: ट्रैफिक जवान से दुर्व्यवहार का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. (traffic police misbehavior case) कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद शहर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस विभाग से कई सवाल किए हैं. ट्रैफिक पुलिस राजकुमार रजक की शिकायत पर रेलवे क्षेत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती थारवानी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इस मामले में विधायक शैलेश पांडे ने कार्रवाई को एक पक्षीय बताया है. उन्होंने राजकुमार रजक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी कर पुलिस विभाग से सवाल किए हैं. (question on Police action)

शैलेष पांडेय ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

क्या पूछा है एमएलए शैलेश पांडे ने?

एमएलए शैलेश पांडे (MLA Shailesh Pandey ) ने राजकुमार रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर पुलिस विभाग से सवाल किए हैं. दरअसल वीडियो में ट्रैफिक जवान राजकुमार रजक बदसलूकी करता नजर आ रहा है. (Video of traffic constable) वीडियो में गंदी-गंदी गालियां सुनी जा सकती है. जवान एक महिला और एक मजदूर से दुर्वयव्हार कर रहा है. वीडियो जारी करते हुए एमएलए शैलेश पांडे ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से कई सवाल पूछे हैं.

  • क्या यही है पुलिस का राजकुमार ?
  • क्या एसे होते हैं कानून के रखवाले, बेगुनाह गरीबों पर अत्यचार करने वाले.
  • शान्ति और अमन के बिलासपुर में यही आपकी पुलिस कर रही है.
  • इस आरक्षक जिसके लिये पुलिस पूरे बचाव मे दिख रही है अपने पुलिस वाले की गंदी करतूतों को छिपाने का कार्य कर रही है.
  • ट्रैफिक जवान सरे आम एक शख्स को गंदी गंदी गालियां दे रहा है. ये वही आरक्षक है जिसने हमारे साथी मोती थावरानी से उसकी पत्नी के सामने बदतमीजी की
  • कानून ने केवल मोती को ही आरोपी क्यों बनाया ?

वायरल VIDEO: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता की गुंडई ! सरे आम ट्रैफिक पुलिस के जवान से की बदसलूकी

वीडियो के साथ छेड़छाड़ के लगाए आरोप

एमएलए शैलेश पांडे ने कहा कि आरक्षक की हरकत देखकर नहीं लगता है कि उसने मोती को गाली नहीं दिया होगा. फिर पूरा वीडियो जनता के सामने क्यों नहीं लाया गया.

  • केवल वही हिस्सा जिसमें मोती ने गाली दिया उतना ही क्यों दिखाया गया ?
  • ये आरक्षक अगर शराब के नशे में था तो उसकी डॉक्टरी जांच क्यों नहीं कराई गई.
  • सिविल लाइन थाने में जब समझौता हुआ तो उसके कागज कहां गए?
  • दामिनी (मोती थावरानी की पत्नी ) की शिकायत क्यों नहीं लिखी गई.
  • मोती थारवानी की शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  • उसके छोटे भाई क्यों पुलिस की दहशत से थाने से घर चले गए, उनकी बात क्यों नहीं सुनी गई ?

पुलिस पर लगे पक्षपात के आरोप

विधायक ने कहा कि मोती की गलती है तो उसपर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. लेकिन कार्रवाई में पक्षपात दिखता है. मै मानता हूं कि सभी को पुलिस का सम्मान करना चाहिए. मै भी मानता हूं इसलिए मोती की गलती पर खेद व्यक्त करता हूं. लेकिन पुलिस ने भी न्याय नहीं किया. मोती कोई आद्तन अपराधी नहीं है. शहर का कोई गुंडा नहीं है. एक कांग्रेस का कार्यकर्ता है, वह एक समाज सेवी है. उस पहलू को शायद पुलिस भूल गई है. उसको देखना नहीं चाहती है. ये वीडियो आरक्षक के व्यव्हार का एक ठोस सबूत है.

ट्रैफिक जवान से बदसलूकी करने वाला कांग्रेस नेता मोती थारवानी नागपुर से गिरफ्तार, बचाव में थाने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय

दो साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस जिस ट्रैफिक जवान को पीड़ित बता रही है. अब उसी ट्रैफिक जवान राजकुमार रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बदसलूकी और दुर्व्यवहार के पीड़ित यातायात आरक्षक को अभद्रता-गाली गलौज के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. बता दें मीडिया में वायरल यह वीडियो 2 साल पुराना है. इस मामले में उसी समय (दो साल पहले) शिकायत होने पर यातायात पुलिस के आरक्षक रजक के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है.

मोती थारवानी के बचाव में थाने पहुंचे थे विधायक शैलेश पांडे

पुलिस जैसे ही आरोपी मोती थारवानी को लेकर तारबहार थाना पहुंची, कांग्रेस के कई नेता और विधायक शैलेश पांडे भी थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बहस भी हुई है. विधायक शैलेश पांडे का कहना है कि पुलिस मोती थारवानी के खिलाफ जबरन कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. उससे ऐसी गलती पहली बार हुई है. लेकिन पुलिस उसके साथ आतंकवादियों जैसा सलूक कर रही है. विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस जवान ने भी पत्नी के सामने मोती थारवानी को गली दी थी. जिसकी शिकायत करने के लिए उनका भाई थाने भी आया था. लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया. उन्होंने पुलिस पर थारवानी के परिवार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि पुलिस अपने जवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. शिकायत तक दर्ज नहीं कर रही है.

विधायक ने पुलिस विभाग से मांगी माफी

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. गलती के लिए मोती थारवानी की ओर से विधायक शैलेश पांडे ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे पुलिस विभाग से मोती थारवानी की ओर से माफी मांगता हूं. मोती अच्छा आदमी है.उससे पहली बार गलती हुई है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.