बिलासपुर: कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ दी है.प्रशासन लगातार लोगों से संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे स्टेशनों समेत बस स्टैंड में भी बाहर से आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर किए जा रहे इंतजामों का जायजा लेने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों समेत मौके पर मौजूद रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
कोरोना का कमबैक: 887 नए मरीज, 5 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा
यात्रियों का किया जा रहा एंटीजन टेस्ट
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केस ने चिंता बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को ध्यान में रखते हुए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, इसका निरीक्षण करने वे स्टेशन पहुंचे हैं.आगे उन्होंने कहा कि हम यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कर रहे हैं. उनकी ट्रेसिंग भी की जाएगी. विधायक ने कहा कि ऐसे पात्र यात्री जिन्होंने टीका नहीं लगाया है, उन्हे जिला अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए भेजा जाएगा.