बिलासपुर: विधायक शैलेश पाण्डेय ने बुधवार को निर्माणाधीन बिलासपुर एयरपोर्ट (चकरभाठा एयरपोर्ट) का निरीक्षण किया. इस दौरान एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यों के विषय में अधिकारियों से चर्चा की है.
बता दें, बिलासपुर जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए बजट की मांग की थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने करीब 27 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. जिसके बाद से अब बिलासपुर एयरपोर्ट (चकरभाठा एयरपोर्ट) में 3C की मान्यता के लिए मापदंडों के अनुरूप निर्माण और अन्य आवश्यक कार्य लगभग खत्म हो चुका है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुमति के बाद अब जल्द ही बिलासपुर में हवाई सेवा आरंभ हो जाएगी.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले थे विधायक
बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि पहले भी केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी से व्यक्तिगत मिलकर हवाई सेवा शीघ्र प्रारंभ हो इसकी मांग की थी. इसके अलावा बिलासपुर शहर के सभी समाज के वर्गों, राजनीतिक दलों और सभी क्षेत्र के लोगों की मांग 3C लाइसेंस को लेकर थी. इसलिए राज्य सरकार ने एक बड़ा फंड दिया था. जिससे हवाई सेवा का लाभ ज्यादा लोगों को मिल सके.
लंबे समय से की जा रही थी एयरपोर्ट की मांग
बिलासपुर शहर की जनता की लंबे समय से मांग थी कि बिलासपुर में भी जल्द से जल्द हवाई सेवा प्रारंभ की जाए. इसके लिए बीते कुछ महीनों पहले शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि समेत शहर के अन्य लोगों ने कई महीनों तक धरना देकर हवाई सेवा शुरू करने की मांग की थी.
बिलासपुर शहर से लगा हुआ है एयरपोर्ट
बता दें, निर्माणधीन एयरपोर्ट (चकरभाठा एयरपोर्ट) बिलासपुर के चकरभाठा में स्थित है, जो कि बिलासपुर शहर से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर है. शहर के लोगों की मानें तो बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू होने से उन्हें बहुत फायदा मिलेगा.