बिलासपुर: छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) के कॉलेज कॉउंसिल की शनिवार को बैठक हुई. बैठक में बिलासपुर विधायक ने CMIS की तारीफ की. विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में सभी डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्यशैली दिखाई है. विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया.
बैठक में मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और डॉक्टर्स और डीन उपस्तिथ थे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की हुई. इसमें कॉलेज और हॉस्पिटल के विस्तार की बात भी शामिल थी. साथ ही नए और आधुनिक मेडिकल मशीनों के आयात और उपयोग पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
पढ़ें: SPECIAL: जिस गांव की वजह से बुझ रही थी शहर की प्यास, उसे नसीब हुआ पानी तीन पीढ़ियों बाद
CT स्कैन और MRI मशीन की तैयारी
आने वाले कुछ समय बाद CIMS में CT स्कैन और MRI मशीन आने वाली है.जिसका ऑर्डर भी हो चुका है. इससे बिलासपुर की जनता को काफी लाभ मिल सकेगा. निजी और महंगे अस्पतालों में लोगों को पैसे खर्च करने की मजबूरी से छुटकारा भी मिलेगा. इसके साथ ही विधायक निधि के जरिए विजिटरों के लिए अच्छी सुविधाजनक बैठक भी बनाई जा रही है. इसके अलावा अस्पताल की बाकि मांगों को भी पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
बता दें नए 8 स्नातकोत्तर विषय(PG सब्जेक्ट) का विस्तार किया गया है. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने पहल की थी. अब इसका भी फायदा यहां छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा. आने वाले समय में CIMS की गतिविधियों को सोशल मीडिया में देखा जा सकेगा. हॉस्पिटल प्रबंधन इसकी तैयारी कर रहा है. हॉस्पिटल में किए जा रहे अच्छे कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रबंधन ने निर्णय लिया है.