गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर धरने पर बैठे पूर्व विधायक और JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी से मिलने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अमित जोगी को गुलदस्ता देकर धरने का समर्थन किया.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव जीतने के लिए प्रदेश सरकार कर रही घोषणा पर घोषणा: अमित जोगी
इसके बाद धरनास्थल पर पहुंचीं कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल और मांग को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया. रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित कर देना चाहिए. इनकी मांग जायज है.
'मैं भी स्वास्थकर्मी रही हूं'
रेणु जोगी ने कहा कि यह वक्त पैनडेमिक का है. पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है. करोड़ों की संख्या में मौतें हो रही हैं. ऐसे में सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की मांग मान लेनी चाहिए. मैं खुद भी डॉक्टर होने के नाते एक स्वास्थ्यकर्मी रही हूं, इसलिए मैं जानती हूं कि इनकी मांग सही है.