ETV Bharat / state

वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने मरवाही विधायक ने मंत्री सिंहदेव को लिखा पत्र

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:35 PM IST

मरवाही विधायक केके ध्रुव ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है. विधायक ने मंत्री से जिले में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की है.

mla kk dhruv writes letter to minister ts singh deo
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधायक केके ध्रुव ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने मरवाही में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की है. केके ध्रुव ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह मांग की है. इससे पहले कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर सूबे में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की थी. दोनों पत्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा.

वैक्सीन लगवाने की अपील

विधायक केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सख्ती बरतने की हिदायत दी है. केके ध्रुव ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने युवाओं से भी कहा है कि सभी युवा वर्ग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आएं और लोगों तक वैक्सीन लगवाने की बात पहुंचाएं.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

इसके अलावा मरवाही के लोगों से केके ध्रुव ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन से आने वाले समय में स्थिति सुधरेगी. शासन के नियम और निर्देशों को हम सबको पालन करना होगा.

जिले में 764 एक्टिव केस

जिले में अब तक कुल 2 हजार 426 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए थे. अब तक सामने आए मरीजों में 1 हजार 652 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में 764 केस अब भी एक्टिव हैं. जिले में अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधायक केके ध्रुव ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने मरवाही में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की है. केके ध्रुव ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह मांग की है. इससे पहले कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर सूबे में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की मांग की थी. दोनों पत्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा.

वैक्सीन लगवाने की अपील

विधायक केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सख्ती बरतने की हिदायत दी है. केके ध्रुव ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने युवाओं से भी कहा है कि सभी युवा वर्ग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आएं और लोगों तक वैक्सीन लगवाने की बात पहुंचाएं.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

इसके अलावा मरवाही के लोगों से केके ध्रुव ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन से आने वाले समय में स्थिति सुधरेगी. शासन के नियम और निर्देशों को हम सबको पालन करना होगा.

जिले में 764 एक्टिव केस

जिले में अब तक कुल 2 हजार 426 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए थे. अब तक सामने आए मरीजों में 1 हजार 652 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में 764 केस अब भी एक्टिव हैं. जिले में अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.