बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल सरवन देवरी गांव में गुमशुदा बुजुर्ग की लाश मिली है. बता दें की ये बुजुर्ग बीते रविवार से लापता था.
रविवार की सुबह घर के पास मौजूद स्टाप डेम में दातून करने गया बुजुर्ग लापता हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक दातून करने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया था.
इस बात की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना परिजनों ने रतनपुर पुलिस को दी. घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो मौके पर बुजुर्ग के कपड़े पड़े मिले, जिससे उसके डूबने की आशंका और ज्यादा बढ़ गई थी.
घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिली लाश
परिजन से पूछताछ के बाद रतनपुर पुलिस ने सिंचाई विभाग से संपर्क किया. जिसके बाद चेक डेम के गेट को खुलवाया गया, लेकिन अधेड़ का कहीं कुछ पता नहीं चला. इस बीच पुलिस ने गोताखोरों की मदद भी ली, लेकिन उनसे भी कुछ पता नहीं चला. पुलिस को जानकारी मिली कि, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर अधेड़ का शव पानी में तैरते हुए मिला है.
पढ़ें- झीरम नक्सल हमला: गवाही पूरी, आयोग जल्द पेश कर सकता है अपनी रिपोर्ट
परिजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने पंचनामें के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.