बिलासपुर: सिरगिट्टी थाने क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने के बाद शादी से मना करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक नरेंद्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. FIR दर्ज होने के बाद से युवक फरार है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता युवक के पड़ोस में रहती थी. परिजनों का आरोप है कि नरेंद्र ने शादी का झांसा देकर पहले उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसके गर्भवती होने पर शादी से मना कर दिया. उनका कहना है कि नरेंद्र का बड़ा भाई गांव का सरपंच है और दोनों भाई मिलकर उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. परिजनों ने SP ऑफिस पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ें: कवर्धा: दुष्कर्म का आरोपी दो साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार
सरपंच ने आरोपों को बताया गलत
वहीं इस मामले में गांव के सरपंच का कहना है कि डराने-धमकाने का आरोप सरासर गलत है. उसने कहा कि विरोधियों ने मुझ पर ये आरोप लगाने के लिए परिजनों को उकसाया है. सरपंच ने कहा कि अगर मेरे भाई ने कुछ गलत किया है, तो कानून उसे सजा दे. हमारा सहयोग पीड़ित परिवार के साथ है.