बिलासपुर: 15 साल की लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है. सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
4 मई को गायब हुई लड़की: सीपत में रहने वाले परिवार के लोग 5 मई को थाने पहुंचे और उनकी नौवी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के गायब होने की सूचना दी. परिजनों ने बताया कि नाबालिग 4 मई को शाम करीब साढ़े 4 बजे शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द बच्ची को तलाश करने की गुहार लगाई.
Kawardha News: नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा लेकर नाबालिग को साथ ले गया युवक: सीपत थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने नाबालिग की गुमशुदगी का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की. टीम ने परिजनों, आस पड़ोस और लड़की की सहेलियों से पूछताछ शुरू की. इसी दौरान खुलासा हुआ कि दूसरे गांव का रहने वाला एक गैर हिंदू युवक भी गांव से गायब है. पुलिस को ये पता चला कि पिछले कुछ दिनों से युवक गांव में आना जाना करता था. ज्यादातर समय मौहल्ले में गुजारता था. युवक की दोस्ती नाबालिग से हो गई थी.
Kawardha: कवर्धा में मूकबधिर युवती से रेप, चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाश शुरू की. पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक ने दूसरे गांव में रहने वाले अपने दोस्त के सूने मकान में लड़की को रखा है. पुलिस ने मौके पर दबिश दी. घर में नाबालिग मिली. लड़की का बयान दर्ज किया गया. लड़की ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच दोस्ती थी, दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे और युवक प्यार करने के साथ शादी करने का वादा करते हुए उसे अपने साथ लेकर गया था. इस दौरान युवक ने नाबालिग का शारीरिक शोषण भी किया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंपकर आरोपी को जेल भिजवा दिया है.