पेंड्रा: गौरेला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य में नाबालिग और स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर काम करा रहा है. ठेकेदार भी गैर जिम्मेदाराना जवाब दे रहे हैं. ठेकेदार ने कहा कि स्कूलों की छुट्टी चल रही है. इसलिए वह काम करा रहा है.
पढ़ें: बेमेतरा: 80 लाख की लागत बनी सड़क का फिर हो रहा निर्माण
सड़क निर्माण कंपनी दहगल कंस्ट्रक्शन का विवादों से पुराना नाता है. कभी सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही, कभी सड़क निर्माण में अवैध उत्खनन समेत कई मामलों में कंपनी घिरी रहती है. हाल ही में बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है. जिन हाथों में पेन-कॉपी होने चाहिए, उन्हीं हाथों से स्कूली बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है.
पढ़ें: ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन को दिखाया आईना, सामूहिक श्रमदान कर बनाई सड़क
जान जोखिम में डालकर बच्चियां कर रहीं काम
दहगल कंस्ट्रक्शन कंपनी धनपुर से धोबहर तक सड़क निर्माण कर रही है. मध्यप्रदेश की सीमा के नजदीक तक जाने वाली सड़क का काम किया जा रहा है. नाबालिग बच्चियों से काम कराया जा रहा है. बच्चे सड़क में सफाई कर रहे हैं. पीछे-पीछे सड़क बनाने वाली बड़ी मशीन सड़क बनाते आगे बढ़ रही है.
जवाबदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार
सड़क निर्माण में 6 से 7 बच्चियां काम कर रही हैं. काम के एवज में 170 रुपये मजदूरी दी जा रही है. मौके पर मौजूद ठेकदार ने कहा कि अभी स्कूल बंद है. बच्चे तो पहले से काम कर रहे हैं. ठेकदार के कर्मचारी ने कहा कि बच्चे अपने परिजनों की जगह पर काम कर रहे हैं. जवाबदार अधिकारी कैमरे में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं.