ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री का वादा: जिले के विकास में नहीं होगी कोई कमी - राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. प्रभारी मंत्री के आने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका जमकर स्वागत किया. मौके पर प्रभारी ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं होगी.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जयसिंह अग्रवाल
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जयसिंह अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 11:07 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue and Disaster Management Minister Jai singh Agrawal) दोबारा जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद मंगलवार को नवगठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. जिले के कोटमी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जमकर स्वागत किया. जिले के दुबटिया, अड़भार और पेंड्रा में भी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जयसिंह अग्रवाल

नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता में शिकायत

दौरे पर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रावाल ने क्षेत्र की समस्याओं पर लोगों से चर्चा करते हुए नवनिर्मित सड़कों में गुणवत्ता पर ध्यान देने पर कहा. दरअसल कई लोगों ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने की शिकायत की थी. जिसके बाद मंत्री जी ने कहा कि वे खुद मामले में जांच करवाएंगें.

ETV भारत से बोले झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस, कहा- 'जितना मिलना था सब मिल गया'

गोबर खरीदी जल्द होगी शुरू

मरवाही जनपद में जांच के नाम पर जनप्रतिनिधियों को परेशान करने के मामले में जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे खुद जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी जो भी समस्या होगी उसे दूर करेंगे. गोबर खरीदी फरवरी महीने से बंद होने के मामले में प्रभारी मंत्री ने कहा है कि गोबर खरीदी बंद होने की जानकारी उनतक नहीं पहुंची है. जानकारी लेकर वे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कराएंगे.

छत्तीसगढ़ सरकार ने बदले मंत्रियों के प्रभारी जिले

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रियों के प्रभारी जिलों में बदलाव किया है. सभी मंत्रियों को नए जिलों का प्रभार दिया गया है. छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर की कमान सौंपी गई है. इसी कड़ी में वे अपने प्रभारी जिलों का लगातार दौरा कर रहे हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue and Disaster Management Minister Jai singh Agrawal) दोबारा जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद मंगलवार को नवगठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. जिले के कोटमी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जमकर स्वागत किया. जिले के दुबटिया, अड़भार और पेंड्रा में भी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जयसिंह अग्रवाल

नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता में शिकायत

दौरे पर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रावाल ने क्षेत्र की समस्याओं पर लोगों से चर्चा करते हुए नवनिर्मित सड़कों में गुणवत्ता पर ध्यान देने पर कहा. दरअसल कई लोगों ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने की शिकायत की थी. जिसके बाद मंत्री जी ने कहा कि वे खुद मामले में जांच करवाएंगें.

ETV भारत से बोले झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस, कहा- 'जितना मिलना था सब मिल गया'

गोबर खरीदी जल्द होगी शुरू

मरवाही जनपद में जांच के नाम पर जनप्रतिनिधियों को परेशान करने के मामले में जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे खुद जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी जो भी समस्या होगी उसे दूर करेंगे. गोबर खरीदी फरवरी महीने से बंद होने के मामले में प्रभारी मंत्री ने कहा है कि गोबर खरीदी बंद होने की जानकारी उनतक नहीं पहुंची है. जानकारी लेकर वे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कराएंगे.

छत्तीसगढ़ सरकार ने बदले मंत्रियों के प्रभारी जिले

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रियों के प्रभारी जिलों में बदलाव किया है. सभी मंत्रियों को नए जिलों का प्रभार दिया गया है. छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर की कमान सौंपी गई है. इसी कड़ी में वे अपने प्रभारी जिलों का लगातार दौरा कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.