गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के दो दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसमें 876 लाख की जल आवर्धन योजना भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने जिले में 2 साल के विकास कार्य पर सरकार को 10 में से 10 नंबर दिए.
मंत्री जयसिंह ने पिछले 2 साल में सरकार की ओर से किए गए प्रमुख विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. इस दौरान उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निर्माण को यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि हमने न सिर्फ यहां जिला बनाया, बल्कि कई विकास कार्य भी किए. जिसमें मरवाही में एसडीएम कार्यालय के साथ एसडीओपी कार्यालय खुला, इसके अलावा ग्राम बस्ती और निमधा में उपतहसील की स्वीकृति दी. पेंड्रा-गौरेला नगर पंचायत का नगर पालिका के रूप में उन्नयन किया, लोक निर्माण विभाग की ओर से 25 सड़कों के निर्माण, 3 सड़कों के चौड़ीकरण के साथ कुल 127 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत किया है.
पढ़ें: 'सरकार के दो साल की सबसे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान, भूपेश है तो भरोसा है'
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्य स्वीकृत
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां 68.76 करोड़ रुपये का काम स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा जनवरी में होने वाले मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के दौरान कोटमी सकोला में नई तहसील की घोषणा की जाएगी. जिसकी सैद्धांतिक सहमति हमने दे दी है. प्रभारी मंत्री ने पेंड्रा में ओपन जिम का लोकार्पण भी किया. साथ ही पेंड्रा में 8.76 करोड़ की जल आवर्धन योजना के तहत योजना का शिलान्यास भी किया.
40 नई तहसीलों की घोषणा बाकी
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 25 तहसीलों की घोषणा की है, जिनमें से 23 का उद्घाटन किया जा चुका है, लेकिन अभी 40 नई तहसीलों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही उनकी भी घोषणाएं होंगी.
पटवारियों की हड़ताल पर बोले मंत्री
रायपुर में चल रहे पटवारियों की हड़ताल पर सरकार के कड़े रुख पर मंत्री ने कहा कि वे यहां से रायपुर जा रहे हैं, कैबिनेट मीटिंग में उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी. यह देखा जाएगा कि मांगें पूरी करने लायक हैं या नहीं, उसके बाद ही कुछ फैसला होगा.