बिलासपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बेमौसम बारिश से जहां फसल को नुकसान हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. छत्तीसगढ़ के बाजारों में सब्जियों की कीमत डबल हो गई है. खासकर लहसुन की कीमत आसमान छू रही है. यहां अदरक डेढ़ सौ से 200 रुपए किलो तक बिक रहा है. वहीं, लहसुन की कीमत 400 रुपए किलो है. सब्जियों की कीमत बढ़ने से किचन का बजट भी बिगड़ गया है.
बारिश ने बिगाड़ी लहसुन की सप्लाई : दरअसल, बिलासपुर संभाग में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से सब्जी की आवक होती है. साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकल किसान भी सब्जियों की सप्लाई करते हैं. लेकिन दोनों प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से सब्जियां खराब हो गई है. ग्रीन हाउस की सब्जियां महंगी कीमत में बिक रही है.आंध्र प्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में सब्जी की आवक कम हो गई है. छत्तीसगढ़ के लोकल मार्केट में स्थानीय किसानों के द्वारा सब्जी सप्लाई की जाती थी. वह आवक बाजार में बंद हो गई है. तीन दिनों से हो रही बारिश ने सब्जी की फसल को खराब करना शुरू कर दिया है. यही हाल आंध्र प्रदेश में भी है. दोनों ही जगह से सब्जियां बाजार में आती है. हालांकि इन दिनों बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है. बाजार में हरी सब्जी के अलावा लहसुन और अदरक में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है.
लहसुन की कीमत 1 महीने से ऊपर-नीचे हो रही है. पिछले साल लहसुन की फसल कमजोर हुई थी. अब स्टॉक खत्म होने की कगार पर है. इसलिए लहसुन की कीमतें बढ़ रही है. यह कीमत लगभग फरवरी माह तक ऊपर नीचे होते रहेगी. फरवरी के बाद लहसुन की नई फसल बाजार में आने पर दाम कम हो जाएगा.-जुगल किशोर साहू, सब्जी व्यापारी
लहसुन की फसल कमजोर होने के कारण बढ़ी कीमत: छत्तीसगढ़ के बाजारों में लहसुन की कीमत 250 से लेकर 400 रुपए किलो तक है. अलग-अलग साइज और छोटे-बड़े दाने के मुताबिक लहसुन की कीमत तय हो रही है. छोटे दाने का लहसुन ढाई सौ रुपए से लेकर 300 रुपए किलो तक बिक रही है. वहीं, मीडियम साइज के लहसुन की कीमत 3 से 350 रुपए किलो तक है. इसके अलावा बड़े दाने का लहसुन 400 रुपए किलो खरीदा जा रहा है. बाजार में सब्जियों की आवक कम तो नहीं हुई है. लेकिन कीमत बढ़ी है. बारिश की वजह से सब्जी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ा है. इसके अलावा फसल खराब होने की वजह से भी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.