ETV Bharat / state

CGKVB के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का बिलासपुर दौरा - CGKVB के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का बिलासपुर दौरा

छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का बिलासपुर आगमन हुआ. खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की संभाग स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से ग्राम उद्योग और सरकार की गौठान योजना को लेकर चर्चा की गई. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ग्रामोद्योग सामग्री को खादी से ही लिया जाए.

Khadi and Village Industries Board Meeting
खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की बैठक
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:20 PM IST

बिलासपुरः मंगलवार को छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का बिलासपुर आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर स्थित सर्किट हाउस में संभाग स्तरीय विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें बिलासपुर और सरगुजा संभाग के विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे. वहीं ग्राम उद्योग और सरकार की गौठान योजना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई.

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने ली बैठक
खादी और ग्राम उद्योग को लेकर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई. इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों से उनके क्षेत्र में खादी और ग्राम उद्योग के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई. साथ ही इस क्षेत्र में उन्हें हो रही समस्याओं पर चर्चा कर उनका निराकरण किया गया. खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की संभाग स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से ग्राम उद्योग और सरकार की गौठान योजना को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें- गाय के गोबर से बना 'खादी प्राकृतिक पेंट', किसान कमाएंगे 'गोबर से धन'

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को लेकर सरकार गंभीर
छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ग्रामीण अंचल में रोजगार बढ़ाने को लेकर काफी गंभीर है. इससे वे राजनीतिक रूप से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. साथ ही सरकार प्रयास कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाए ताकि उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से क्षेत्र में बजट प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से कार्यों में समस्याएं भी आ रही है. लेकिन सरकार फिर भी कोशिश कर रही है कि इस क्षेत्र में कार्य किसी समस्या से प्रभावित ना हो

पढ़ें- जगदलपुर शहर में शुरू हुआ खादी मार्ट

खादी और ग्रामोद्योग से लिया जाए सामान
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ही सभी संभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र में सक्रिय और गंभीर रूप से ध्यान देने की बात कही जा रही है. बैठक में शामिल विभागीय अधिकारियों को सरकार की मंशा से अवगत भी कराया गया. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने सभी विभागों को यह निर्देशित किया है कि प्रदेश में जितनी भी सामग्री है. वह खादी और ग्रामोद्योग से ली जाए. लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

प्रदेश की सरकार दिल्ली में कर रही केंद्र स्थापित
प्रदेश की सरकार दिल्ली में केंद्र स्थापित कर रही है. जहां छत्तीसगढ़ में बने विभिन्न सामग्रियों को बेचा जाएगा. यानी कुल मिलाकर इसकी मार्केटिंग की जाएगी. इसमें निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी. देश के साथ विदेशों में भी छत्तीसगढ़ के सामग्रियों को पहुंचाने और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया गया.

बिलासपुरः मंगलवार को छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का बिलासपुर आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर स्थित सर्किट हाउस में संभाग स्तरीय विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें बिलासपुर और सरगुजा संभाग के विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे. वहीं ग्राम उद्योग और सरकार की गौठान योजना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई.

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने ली बैठक
खादी और ग्राम उद्योग को लेकर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई. इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों से उनके क्षेत्र में खादी और ग्राम उद्योग के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई. साथ ही इस क्षेत्र में उन्हें हो रही समस्याओं पर चर्चा कर उनका निराकरण किया गया. खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की संभाग स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से ग्राम उद्योग और सरकार की गौठान योजना को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें- गाय के गोबर से बना 'खादी प्राकृतिक पेंट', किसान कमाएंगे 'गोबर से धन'

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को लेकर सरकार गंभीर
छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ग्रामीण अंचल में रोजगार बढ़ाने को लेकर काफी गंभीर है. इससे वे राजनीतिक रूप से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. साथ ही सरकार प्रयास कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाए ताकि उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से क्षेत्र में बजट प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से कार्यों में समस्याएं भी आ रही है. लेकिन सरकार फिर भी कोशिश कर रही है कि इस क्षेत्र में कार्य किसी समस्या से प्रभावित ना हो

पढ़ें- जगदलपुर शहर में शुरू हुआ खादी मार्ट

खादी और ग्रामोद्योग से लिया जाए सामान
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ही सभी संभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र में सक्रिय और गंभीर रूप से ध्यान देने की बात कही जा रही है. बैठक में शामिल विभागीय अधिकारियों को सरकार की मंशा से अवगत भी कराया गया. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने सभी विभागों को यह निर्देशित किया है कि प्रदेश में जितनी भी सामग्री है. वह खादी और ग्रामोद्योग से ली जाए. लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

प्रदेश की सरकार दिल्ली में कर रही केंद्र स्थापित
प्रदेश की सरकार दिल्ली में केंद्र स्थापित कर रही है. जहां छत्तीसगढ़ में बने विभिन्न सामग्रियों को बेचा जाएगा. यानी कुल मिलाकर इसकी मार्केटिंग की जाएगी. इसमें निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी. देश के साथ विदेशों में भी छत्तीसगढ़ के सामग्रियों को पहुंचाने और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.