गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मरवाही विधायक केके ध्रुव ने 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में 1.10 लाख रुपये की राशि दी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आम लोग सहयोग भी कर रहे हैं.
मरवाही विधायक केके ध्रुव कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी से चर्चा की. कोरोना वायरस के सक्रंमण से बचाव एवं रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्होंने कलेक्टर नम्रता गांधी को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख दस हजार रुपये की सहयोग राशि दी. संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा के लिए विधायक केके ध्रुव का यह सहयोग सराहनीय है.
किसान कांग्रेस ने 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में दिया 4 लाख से अधिक का अनुदान
छत्तीसगढ़ टेली इंजीनियर वेलफेयर एसोशिएशन ने दी सहयोग राशि
'मुख्यमंत्री राहत कोष' में छत्तीसगढ़ टेली इंजीनियर वेलफेयर एसोशिएशन ने 61 हजार 700 रुपए की सहयोग राशि दी है. रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय से मुलाकात कर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनाथ साहू और अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग राशि का चेक सौंपा है.
एसोशिएशन के इंजीनियर्स ने प्रशासन को जरूरत पड़ने पर सेवा की पेशकश भी की. विधायक उपाध्याय ने संकट के समय में इस सराहनीय सहयोग और सेवा भावना के लिए टेली इंजीनियर वेलफेयर एसोशिएशन के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया.
किसान कांग्रेस ने दिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोरोना संकट से उबरने और जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में 4,54,611 रुपये की सहयोग राशि दी है.