बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव के लिए बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और मुहूर्त के अनुसार नामांकन का पहला सेट जमा किया. नामांकन का दूसरा सेट प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में लावलश्कर के साथ 16 अक्टूबर को जमा किया जाएगा.
केके ध्रुव ने भरा नामांकन का पहला सेट
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन का पहला सेट मुहूर्त के अनुसार जमा किया. दूसरा नामांकन 16 अक्टूबर को जमा किया जाएगा. केके ध्रुव अपने संगठन के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और मुहूर्त के अनुसार नामांकन का पहला सेट दाखिल किया. ध्रुव ने उपचुनाव को विकास के दम पर लड़ने की बात कही.
पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह आज करेंगे नामांकन दाखिल
16 अक्टूबर को दूसरा सेट
केके ध्रुव ने कहा कि नामांकन का दूसरा सेट 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में दाखिल किया जाएगा, जिसके लिए कांग्रेस पूरी तैयारी में जुटी हुई है.
आज नामांकन भरेंगे बीजेपी उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह
मरवाही उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर गंभीर सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. जेसीसीजे से अमित जोगी 16 अक्टूबर को नामांकन जमा करेंगे.
पढ़ें: मंत्री मोहम्मद अकबर ने मरवाही में कांग्रेस की जीत का किया दावा
मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा, 10 नवंबर को मतगणना होगी. राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के द्वारा लगातार नामांकन खरीदने और दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है.