बिलासपुर: पेंड्रा के कोटमी चौकी इलाके में बुधवार को एक युवक का सड़क किनारे खेत में संदिध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पेंड्रा पुलिस को दी गई. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मौके से कीटनाशक और सिरिंज भी बरामद किया है.
बुधवार की सुबह उस वक्त इलाके में सनसनी फैल गई, जब कोटमी मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास में एक खेत पर युवक की लाश पड़ी मिली. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोटमी चौकी और पेंड्रा पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एडिशनल एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लिया. पुलिस ने शव के पास से कीटनाशक और सिरिंज भी बरामद किया. तलाश लेने पर जेब से कुछ कागज मिले, जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त बिलासपुर के लालखदान निवासी गंगाराम के रुप में हुई.
पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
मृतक का नाम गंगाराम ते है, जो कुछ दिनों से कोटमी चौकी क्षेत्र के सकोला इलाके में किराए के मकान में रहता था. पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लगाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- बलौदा बाजार: क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी, CEO को शो कॉज नोटिस
लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. कई जगहों में क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों की आत्महत्या की खबरें सामने आई हैं. ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार से सामने आया है, जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में देख-रेख के अभाव में एक मजदूर की जान चली गई. क्वॉरेंटाइन सेंटर को सूना पाकर एक मजदूर ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के जमनारडीह स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.