ETV Bharat / state

MP के 14 साल के कोरोना पॉजिटिव का छत्तीसगढ़ से कनेक्शन, मचा हड़कंप

MP के करंजिया में 14 साल के नाबालिग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हड़कंप मच गया है. नाबालिग के संपर्क में आए 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही 100 से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया गया है.

mp-14-year-old-corona-positive-patient-connection-to-gorella-pendra-marwahi
MP के 14 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से कनेक्शन
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:56 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: डिंडौरी में 14 वर्षीय नाबालिग के कोरोना पॉजिटिव आने और उसका कनेक्शन छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से होने के बाद हड़कंप मत गया है. जिला प्रशासन ने गौरेला के गोरखपुर क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है. प्रशासन की टीम ने 100 से अधिक लोगों की सैंपलिंग और लगभग 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. इसके साथ ही पुलिस टीम पॉजिटिव आए नाबालिग और उसके संपर्क में आए लोगों की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तफ्तीश कर रही है.

MP के 14 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से कनेक्शन

दरअसल मध्यप्रदेश के करंजिया में हुए कोरोना टेस्ट में 14 वर्षीय नाबालिग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वह 5 दिन पहले ही गौरेला से करंजिया गया था. गौरेला में उसके मामा का घर है, जहां रहकर वह काम किया करता था. करंजिया जिला प्रशासन से इसकी पुष्टि होने के बाद से पेंड्रा प्रशासन ने गोरखपुर गांव की सीमाएं हर तरफ से सील कर दी हैं, साथ ही पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों को रातोंरात क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. गांव के 100 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजे गए हैं.

CCTV कैमरे से लोगों पर निगरानी

वहीं अभी बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल प्रशासन का ध्यान इस ओर है कि गांव के अंदर जरूरी चीजों जैसे दूध और किराना सामान की कमी न हो. साथ ही CCTV कैमरे लगाकर इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में गांव से बाहर न निकले और न ही अंदर आए. मंगलवार को दिनभर कलेक्टर के अलावा दो अन्य IAS, IPS और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में सैंपल लेने और निगरानी का काम करती रही.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: डिंडौरी में 14 वर्षीय नाबालिग के कोरोना पॉजिटिव आने और उसका कनेक्शन छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से होने के बाद हड़कंप मत गया है. जिला प्रशासन ने गौरेला के गोरखपुर क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है. प्रशासन की टीम ने 100 से अधिक लोगों की सैंपलिंग और लगभग 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. इसके साथ ही पुलिस टीम पॉजिटिव आए नाबालिग और उसके संपर्क में आए लोगों की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तफ्तीश कर रही है.

MP के 14 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से कनेक्शन

दरअसल मध्यप्रदेश के करंजिया में हुए कोरोना टेस्ट में 14 वर्षीय नाबालिग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वह 5 दिन पहले ही गौरेला से करंजिया गया था. गौरेला में उसके मामा का घर है, जहां रहकर वह काम किया करता था. करंजिया जिला प्रशासन से इसकी पुष्टि होने के बाद से पेंड्रा प्रशासन ने गोरखपुर गांव की सीमाएं हर तरफ से सील कर दी हैं, साथ ही पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों को रातोंरात क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. गांव के 100 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजे गए हैं.

CCTV कैमरे से लोगों पर निगरानी

वहीं अभी बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल प्रशासन का ध्यान इस ओर है कि गांव के अंदर जरूरी चीजों जैसे दूध और किराना सामान की कमी न हो. साथ ही CCTV कैमरे लगाकर इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में गांव से बाहर न निकले और न ही अंदर आए. मंगलवार को दिनभर कलेक्टर के अलावा दो अन्य IAS, IPS और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में सैंपल लेने और निगरानी का काम करती रही.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.