बिलासपुरः जिले में एक दिल दहला देने वाले वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक वहशी प्रेमी ने अपनी माशूका को खौफनाक मौत दी है. आरोपी बिज्जू ने अपनी प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की . उसके बाद उसने युवती की डेड बॉडी को जला दिया. 19 मार्च को कोटा थाने में एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांज शुरू कर की. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों, प्रमियों की शादी के लिए सामाजिक बैठक भी हो चुकी थी. लेकिन युवक को ये शादी पसंद नहीं थी. जिसके चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी.
भाई के मोबाइल पर आया था मैसेज
युवती के भाई के मोबाइल पर उसके घर से जाने का मैसेज आया था. जिसमें युवती ने अपने प्रेमी बिज्जू पर कोई संदेह ना करने की बात कही थी. युवती ने अपने भाई के मोबाइल पर मैसेज किया था कि मैं कभी नहीं आउंगी और मैं बिज्जू के साथ नहीं हूं. जिसके बाद पुलिस ने शक के दायरे में लेते हुए उसके प्रेमी बिज्जू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बिज्जू ने हत्या की बात कबूल की.
रायपुरः प्रेम प्रसंग में BA-LLB के छात्र ने की खुदकुशी ?
घर से बुलाकर ले गया था प्रेमी
12 मार्च को आरोपी बिज्जू अपनी प्रेमिका को घर से बुलाकर मेड़पार गांव ले गया था. जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला की हत्या के बाद आरोपी ने लाश को जला दिया था. वहीं 7 दिन बाद युवती की हड्डियां मिली है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.