ETV Bharat / state

Bilaspur News: पहले तमंचा दिखाकर पैसे मांगे, रुपये नहीं है कहने पर थैला लेकर चले गए बदमाश - Robbery incident in Bilaspur Civil Line

Robbery incident in Bilaspur Civil Line बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे पिता पुत्र से लूट की घटना हुई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई कर रही है. loot from father and son

Robbery incident in Bilaspur Civil Line
बिलासपुर में पिता पुत्र से लूट
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:36 AM IST

बिलासपुर: शहर के अग्रसेन चौक स्थित बाजार से दिवाली की खरीदारी कर घर लौट रहे पिता पुत्र से पिस्टल दिखाकर लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले रुपये मांगे. तमंचा दिखाकर उन्हें डराया धमकाया और रुपये देने का दबाव बनाने लगे. पीड़ित पिता पुत्र के पास जब कुछ नहीं मिला तो बदमाश कपड़े का थैला ही लूटकर चले गए. पिता पुत्र दिवाली के लिए कपड़े खरीदकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी.

बिलासपुर के सिविल लाइन की घटना: सिविल लाइन पुलिस के अनुसार बिलासपुर के रिंग रोड 2 महिमा नगर में रहने वाला राजेश वाधवा चांपा के प्रकाश स्पंज आयरन में काम करता है. दिवाली के मौके पर बेटे अथर्व वाधवा को लेकर कपड़े और अन्य समान की खरीदारी करने अग्रसेन चौक व आस पास बाजार गए हुए थे.

Bilaspur crime news मस्तूरी में घर के सामने रखी गाड़ी से पार हो गए हजारों रुपये

बिलासपुर में पिता पुत्र से लूट: खरीदारी कर वापस घर लौटने के दौरान बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते हुए उनके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. रुपये नहीं है कहने पर गननुमा हथियार दिखाया और पैसे देने का दबाव बनाने लगे. पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने उनसे थैला लूट लिया और फरार हो गए. थैले में दिवाली पर पूरे परिवार के लिए नये कपड़े रखे हुए थे.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

बिलासपुर: शहर के अग्रसेन चौक स्थित बाजार से दिवाली की खरीदारी कर घर लौट रहे पिता पुत्र से पिस्टल दिखाकर लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले रुपये मांगे. तमंचा दिखाकर उन्हें डराया धमकाया और रुपये देने का दबाव बनाने लगे. पीड़ित पिता पुत्र के पास जब कुछ नहीं मिला तो बदमाश कपड़े का थैला ही लूटकर चले गए. पिता पुत्र दिवाली के लिए कपड़े खरीदकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी.

बिलासपुर के सिविल लाइन की घटना: सिविल लाइन पुलिस के अनुसार बिलासपुर के रिंग रोड 2 महिमा नगर में रहने वाला राजेश वाधवा चांपा के प्रकाश स्पंज आयरन में काम करता है. दिवाली के मौके पर बेटे अथर्व वाधवा को लेकर कपड़े और अन्य समान की खरीदारी करने अग्रसेन चौक व आस पास बाजार गए हुए थे.

Bilaspur crime news मस्तूरी में घर के सामने रखी गाड़ी से पार हो गए हजारों रुपये

बिलासपुर में पिता पुत्र से लूट: खरीदारी कर वापस घर लौटने के दौरान बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते हुए उनके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. रुपये नहीं है कहने पर गननुमा हथियार दिखाया और पैसे देने का दबाव बनाने लगे. पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने उनसे थैला लूट लिया और फरार हो गए. थैले में दिवाली पर पूरे परिवार के लिए नये कपड़े रखे हुए थे.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.