बिलासपुर: तखतपुर में शुक्रवार को अचानक हल्की बारिश हो गई. बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया. जिले में हुई बारिश से लोगों को तेज धूप और गर्मी से छुटकारा मिला है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. हल्की बारिश के बाद यहां का तापमान गिर गया.
बारिश की बूंदों ने दोपहर के बाद जिले में दस्तक दी. लगभग आधे घंटे की बूंदाबांदी ने मौसम के मिजाज़ को ताजगी से भर दिया है. लॉकडाउन में लोगों नें घरों में रहकर ही इस मौसम का लुत्फ उठाया.