ETV Bharat / state

Covid 19 vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन पर नेता प्रतिपक्ष का भूपेश सरकार पर निशाना

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के सात साल पूरे होने पर जिला भारतीय जनता पार्टी ने रक्तदान शिविर का आयोजन (BJP organized blood donation camp ) किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik ) ने भूपेश सरकार के कोरोना वैक्सीनेशन (Covid 19 vaccination) कार्यक्रम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हर दूसरे दिन प्रदेश में वैक्सीन खत्म हो जाती है.

covid 19 vaccination
नेता प्रतिपक्ष का भूपेश सरकार पर निशाना
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:05 PM IST

Updated : May 29, 2021, 11:06 PM IST

बिलासपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government)के सात साल पूरे होने पर बीजेपी ने रक्तदान शिविर का आयोजन (BJP organized blood donation camp ) किया. बीजेपी के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने इस दौरान रक्तदान किया है. कार्यक्रम में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik ) भी शामिल हुए. उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर कोरोना टीकाकरण को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार को फेल बताते हुए कहा की ये सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने में लगी है.

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक

पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल बेमिसाल: धरमलाल कौशिक

बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल बेमिसाल है. 7 सालों में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. ये ऐसे निर्णय हैं जो 70 साल में कांग्रेस की सरकार नहीं ले सकी. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में करके दिखाया है. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

  • धारा 370 की समाप्ति ने कश्मीर की फिजा बदली.
  • आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है.
  • भव्य राम मंदिर निर्माण भी शुरू हो गया है.
  • तीन तलाक कानून में बदलाव
  • स्वच्छता जैसे मामले को इस देश में पहले बार पीएम मोदी के आव्हान पर स्वीकार किया गया.
  • योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता मिली
  • किसानों के बच्चों के लिए काम किए हैं.
  • कोरोना काल में लोगों के लिए मुफ्त में चावल की व्यवस्था.

भूपेश सरकार पर निशाना साधा

धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण जारी है. एक भी दिन टीके की कमी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ के टीकाकरण में बराबर निशुल्क टीका लगाया जा रहा है. लेकिन टीका की बर्बादी छत्तीसगढ़ सरकार ने की है. वहीं भूपेश सरकार के टीकाकारण कार्यक्रम (Corona vaccination program ) में हर दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन की कमी हो रही है. उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कंपनियों में पैसा जमा नहीं किया. छत्तीसगढ़ की सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखने में व्यस्त थी. आज की स्थिति ऐसी है की एक दिन टीकाकरण होता है तो दूसरे दिन बंद होता है. सीजी टीका (CG teeka) एप से भी लोगों को निराशा हाथ लगी है.

बिलासपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government)के सात साल पूरे होने पर बीजेपी ने रक्तदान शिविर का आयोजन (BJP organized blood donation camp ) किया. बीजेपी के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने इस दौरान रक्तदान किया है. कार्यक्रम में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik ) भी शामिल हुए. उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर कोरोना टीकाकरण को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार को फेल बताते हुए कहा की ये सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने में लगी है.

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक

पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल बेमिसाल: धरमलाल कौशिक

बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल बेमिसाल है. 7 सालों में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. ये ऐसे निर्णय हैं जो 70 साल में कांग्रेस की सरकार नहीं ले सकी. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में करके दिखाया है. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

  • धारा 370 की समाप्ति ने कश्मीर की फिजा बदली.
  • आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है.
  • भव्य राम मंदिर निर्माण भी शुरू हो गया है.
  • तीन तलाक कानून में बदलाव
  • स्वच्छता जैसे मामले को इस देश में पहले बार पीएम मोदी के आव्हान पर स्वीकार किया गया.
  • योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता मिली
  • किसानों के बच्चों के लिए काम किए हैं.
  • कोरोना काल में लोगों के लिए मुफ्त में चावल की व्यवस्था.

भूपेश सरकार पर निशाना साधा

धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण जारी है. एक भी दिन टीके की कमी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ के टीकाकरण में बराबर निशुल्क टीका लगाया जा रहा है. लेकिन टीका की बर्बादी छत्तीसगढ़ सरकार ने की है. वहीं भूपेश सरकार के टीकाकारण कार्यक्रम (Corona vaccination program ) में हर दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन की कमी हो रही है. उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कंपनियों में पैसा जमा नहीं किया. छत्तीसगढ़ की सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखने में व्यस्त थी. आज की स्थिति ऐसी है की एक दिन टीकाकरण होता है तो दूसरे दिन बंद होता है. सीजी टीका (CG teeka) एप से भी लोगों को निराशा हाथ लगी है.

Last Updated : May 29, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.