बिलासपुर: कोरमी गांव में हुई 9 लोगों की मौत की घटना से पूरे प्रदेश को हिलाकर रखा दिया है. दुखी परिवार से मिलने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे थे. घटना वाले दिन धरमलाल कौशिक ने सरकार से मुआवजे की मांग की थी, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई मुआवजे का एलान नहीं किया गया है.
इधर, नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवारों को अपनी तरफ से 10-10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी है, साथ ही सभी परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बिलासपुर जिले के कोरमी ग्राम पंचायत में नशे के लिए कुछ लोगों ने सिरप पी लिया था. इससे 9 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग इसमें गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
10-10 हजार रुपये की सहायता राशि
घटना के बाद बिल्हा विधानसभा से विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरमी पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया था. इसके बाद कौशिक ने परिजनों को 10-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के लिए भेजी है. तिफरा सिरगिट्टी भाजपा मंडल धरमलाल कौशिक की मदद को लेकर पीड़ितों को सौंपने पहुंचे थे. तिफरा सिरगिट्टी मंडल के अध्यक्ष बलराम देवांगम, मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव ने पीड़ित परिवारों को अपने हाथ से मदद दी. मौके पर कोरमी के सरपंच अंजू मनोज बंजारे, उप सरपंच शिवा धुरी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश कौशिक, कन्हिया यादव, विजय मरावी, मोनू रामचंद्र, धुरी और गांव के कई लोग मौजूद रहे.
बिलासपुर में 9 मौत: नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर निशाना, वहीं होम्योपैथिक डॉक्टर गिरफ्तार
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि, गांव के ही एक होम्योपैथी डॉक्टर से युवकों को सिरप मिली थी. जिसका उपयोग सर्दी खांसी के लिए किया जाता है. जिसे युवकों ने नशे के लिए पानी में मिलाकर पी लिया था. बताया जा रहा है सिरप का अधिक डोज में सेवन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बीते 5 अप्रैल को देर रात 4 युवकों की मौत हो गई. फिर अगले दिन 6 अप्रैल को और 4 युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके कुछ देर बाद 1 शख्स की मौत हो गई थी. केस में आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी हो गई है.