बिलासपुर: शहर में लॉकडाउन के बीच एक युवती को हॉस्टल खाली करने के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद IG दीपांशु काबरा ने युवती की मदद की.
पीड़िता के मुताबिक उसका मकान मालिक अर्जुन यादव ने उसे कई तरह से टॉर्चर किया. यहां तक कि भरी गर्मी के मौसम में पंखा तक हटा दिया. इस बात की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला को मिली. उसने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी बिलासपुर रेंज के IG दीपांशु काबरा को दी. इसके बाद उन्होंने सरकंडा थाना पुलिस के माध्यम से युवती तक मदद पहुंचाई.
मामला IG दीपांशु काबरा के संज्ञान में आने के बाद DSP स्नेहिल ने पीड़ित लड़की से बात की और सरकंडा पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.