बिलासपुर : चकरभाटा थाना क्षेत्र से एक ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. छतौना गांव के रहने वाले अवधेश मिश्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. अवधेश के खाते से 1 लाख 14 हजार रुपये की ठगी की गई. अवधेश ने इसकी शिकायत चकरभाटा थाना में की है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
अवधेश ने चकरभाटा पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके परिचित धनेश गुलाटी तारबहार के रहने वाले हैं. धनेश गुलाटी ने उन्हें फोन कर बैंक का डिटेल देने को कहा. ताकि धनेश को बजाज एलायंस से लोन लेने में सहूलियत हो सके. बातचीत के बाद धनेश के कहने पर अवधेश ने अपने बैंक का डिटेल दे दिया और कुछ ही देर में खाते से 1,14000 रुपये पार हो गए.
पढ़ें : महासमुंद: पुल से नीचे गिरा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक , बड़ा हादसा टला
पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुटी
ठगी के मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है. चकरभाटा पुलिस के मुताबिक ठगी के तार तमिलनाडु से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. चकरभाटा पुलिस ने पीड़ित के बताए अनुसार परिचित कहे जाने वाले शख्स धनेश को थाना लाकर उससे पूछताछ की.
धनेश का गिरोह से संबंध नहीं
शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि धनेश का किसी गिरोह से कोई संपर्क नहीं है. फिलहाल धनेश से पुलिस को कोई सुराग भी हाथ नहीं लगा है. पुलिस छानबीन में जुटी है. बता दें कि ठगी में रुपए गवाने वाले अवधेश मिश्रा पेशे से वकील हैं.