गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: उपचुनाव प्रचार में लोगों को लुभाने में कोई भी राजनीतिक पीछे नहीं रहना चाहता. सभी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए आकर्षित करने में जुटे हैं. इस दौरान कांग्रेस से चुनाव प्रचार की कमान संभालने आए आबकारी मंत्री कवासी लखमा अलग ही अंदाज में नजर आए. शुक्रवार को लखमा कुदरी गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. वे अपने पुराने अंदाज में मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए. मांदर बजाते लखमा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भी जमकर डांस किया.
पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: जनता से न्याय मांगने दूरस्थ इलाकों का दौरा कर रहीं विधायक रेणु जोगी
आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं. इसके पहले लखमा गुरुवार को घाघरा गांव पहुंचे थे, जहां नुक्कड़ नाटक के दौरान लखमा खुद को रोक नहीं पाए और लोकनृत्य करने के लिए उतर पड़े. कवासी लखमा के डांस ने लोगों को भी उत्साह से भर दिया और उनके साथ कई ग्रामीण भी डांस करने लगे.
चुनाव प्रचार में जुटे राजनीतिक दल
लखमा मरवाही में कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं. आगामी 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार जारी है. बीजेपी के बड़े नेता आए दिन मरवाही का दौरा कर रहे हैं. जेसीसीजे के नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं, हालांकि अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त हो चुका है. मरवाही विधानसभा सीट पर 20 साल तक जोगी परिवार ने राज किया है. मरवाही विधानसभा इलाके के दूरस्थ इलाकों में भी रेणु जोगी पहुंच रही हैं. इस दौरान अजीत जोगी की लिखी हुई किताब 'सपनों का सौदागर' की प्रतियां भी वे लोगों को बांट रही हैं.