ETV Bharat / state

मजदूरों की घर वापसी, अहमदाबाद से बिलासपुर पहुंची दो ट्रेनें - health checkup of labours

अहमदाबाद से मजदूरों को लेकर मंगलवार को दो ट्रेन बिलासपुर पहुंची, जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई.

labours return home from ahmendabad
अहमदाबाद से मजदूरों की घर वापसी
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:46 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:59 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को अहमदाबाद से लेकर दो ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही उन्हें सैनिटाइजर भी दिया गया. सभी यात्रियों के सामानों को भी सैनिटाइज किया गया. इन सभी को मास्क बांटे गए. बसों के माध्यम से इन्हें इनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.

अहमदाबाद से मजदूरों की घर वापसी

मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दूसरे राज्यों में कमाने के लिए गए कर मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन लगते ही लाखों मजदूर अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर फंस गए थे. वहीं अब सरकार इन मजदूरों की वापसी के लिए तमाम प्रयास कर रही है. मजदूरों को बस और ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से मजदूरों को लेकर दो ट्रेन मंगलवार को बिलासपुर पहुंची. जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान मजदूरों को पानी की बॉटल और खाने के पैकेट दिए गए.

सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि सभी मजदूरों को भोजन कराने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया गया, साथ ही जिन मजदूरों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, उन्हें दवाई दी गई. ऐसे लक्षणों की शिकायत वाले मरीजों को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान पूरी सावधानी बरती और जरूरी हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

बसों से पहुंचाया जा रहा घर

बता दें कि इन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए तहसील स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं. बिलासपुर पहुंचे इन मजदूरों को गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान स्टेशन पर विधायक शैलेश पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को अहमदाबाद से लेकर दो ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही उन्हें सैनिटाइजर भी दिया गया. सभी यात्रियों के सामानों को भी सैनिटाइज किया गया. इन सभी को मास्क बांटे गए. बसों के माध्यम से इन्हें इनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.

अहमदाबाद से मजदूरों की घर वापसी

मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दूसरे राज्यों में कमाने के लिए गए कर मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन लगते ही लाखों मजदूर अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर फंस गए थे. वहीं अब सरकार इन मजदूरों की वापसी के लिए तमाम प्रयास कर रही है. मजदूरों को बस और ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से मजदूरों को लेकर दो ट्रेन मंगलवार को बिलासपुर पहुंची. जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान मजदूरों को पानी की बॉटल और खाने के पैकेट दिए गए.

सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि सभी मजदूरों को भोजन कराने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया गया, साथ ही जिन मजदूरों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, उन्हें दवाई दी गई. ऐसे लक्षणों की शिकायत वाले मरीजों को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान पूरी सावधानी बरती और जरूरी हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

बसों से पहुंचाया जा रहा घर

बता दें कि इन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए तहसील स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं. बिलासपुर पहुंचे इन मजदूरों को गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान स्टेशन पर विधायक शैलेश पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : May 12, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.