बिलासपुर: सिम्स अस्पताल बिलासपुर (Sims Hospital) से गुरुवार को एक 7 महीने का बच्चा लापता हुआ था, जो 2 दिनों बाद उमरिया मध्यप्रदेश से बरामद हुआ है. पुलिस ने बच्चे के अपहरण के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
मामले पर पुलिस ने कहा कि यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) का मामला नजर नहीं आ रहा है. मामले में एक महिला रीता यादव को गिरफ्तार किया गया है. वह बच्चे का अपहरण कर उसे ट्रेन से लेकर दिल्ली जा रही थी. जिसे रेलवे पुलिस की मदद से उमरिया स्टेशन पर रोका गया और बच्ची को बरामद किया गया. बकौल पुलिस, महिला ने बताया है कि उसने अपने प्रेमी से संबंध बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है.
World Sanskrit Day 2021: पीएम मोदी ने दी संस्कृत दिवस की बधाई, जानें, क्यों ये दिन है खास
यह बच्चा बिलासपुर के करगी रोड कोटा के रहने वाले दंपत्ति इशाक बी और सफर शाह का है. शादी के करीब 3 साल बाद जन्मे इस बच्चे के बीमार होने पर उसे सिम्स अस्पताल में लेकर आ रहे थे. इस दौरान आरोपी महिला रीता यादव जो शहर के गुरुनानक चौक की रहने वाली है, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण कर लिया था. अपहरण से पहले आरोपियों ने दंपत्ति को अपने झांसे में लिया और पति-पत्नी को एक दूसरे के अलग कर दिया. जिसके बाद जब बच्ची की मां शौचालय गई तो आरोपी महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई.
बच्ची के गायब होने के बाद दंपत्ति ने इसकी पुलिस में रिपोर्ट की. पुलिस ने जानकारी के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी. इसके बाद जब पुलिस ने अस्पताल में लगे CCTV फुटेज की जांच की तो उनके हाथ पुख्ता सबूत लगे. उसी के आधार पर बच्चे की तलाश की गई है.