ETV Bharat / state

जोगी परिवार का जोगीसार में नवा खवाई कार्यक्रम, अजीत जोगी प्रतिवर्ष करते थे आयोजन

अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार में नवाखई का कार्यक्रम किया गया. अजीत जोगी के निधन और महामारी के कारण यह कार्यक्रम बीते 2 वर्षो से नहीं हो पाया था. इस बार अमित जोगी ने नवा खवाई का कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण तो मौजूद रहे.

New Khawai program of Jogi family
जोगी परिवार का नवा खवाई कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:23 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अजीत जोगी के निधन के बाद पहला नवाखई का कार्यक्रम जोगी के गृहग्राम जोगीसार में मनाया गया. जहां 5000 से अधिक की संख्या में लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ गठन के साथ ही नवाखवाई का कार्यक्रम अजीत जोगी प्रतिवर्ष करते आ रहे थे.

जोगी परिवार का नवा खवाई कार्यक्रम
अजीत जोगी के गृहग्राम में नवाखई कार्यक्रम: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार में नवाखई का कार्यक्रम किया गया. जहाँ जोगी परिवार ने जोगी बाबा देवठान में परंपरागत तरीके से धान की नई बालियां अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. अजीत जोगी के निधन और महामारी के कारण यह कार्यक्रम बीते 2 वर्षो से नहीं हो पाया था. इस बार अमित जोगी ने नवा खवाई का कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण तो मौजूद रहे.

जाति प्रमाण पत्र विवाद को लेकर ऋचा जोगी ने कहा: "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय मिलेगा. निश्चित ही आज का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा. सभी राजनीतिक दलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए."

यह भी पढ़ें: दुर्ग में बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई, 778 बकायादारों का कटा कनेक्शन

अमित जोगी ने कहा: "वास्तव में गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं कोटा जोगी परिवार का गृह रहा है. यहां राजनीति नहीं पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. जोगी परिवार के प्रति लोगों की आज भी आस्था है मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं."

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अजीत जोगी के निधन के बाद पहला नवाखई का कार्यक्रम जोगी के गृहग्राम जोगीसार में मनाया गया. जहां 5000 से अधिक की संख्या में लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ गठन के साथ ही नवाखवाई का कार्यक्रम अजीत जोगी प्रतिवर्ष करते आ रहे थे.

जोगी परिवार का नवा खवाई कार्यक्रम
अजीत जोगी के गृहग्राम में नवाखई कार्यक्रम: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार में नवाखई का कार्यक्रम किया गया. जहाँ जोगी परिवार ने जोगी बाबा देवठान में परंपरागत तरीके से धान की नई बालियां अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. अजीत जोगी के निधन और महामारी के कारण यह कार्यक्रम बीते 2 वर्षो से नहीं हो पाया था. इस बार अमित जोगी ने नवा खवाई का कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण तो मौजूद रहे.

जाति प्रमाण पत्र विवाद को लेकर ऋचा जोगी ने कहा: "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय मिलेगा. निश्चित ही आज का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा. सभी राजनीतिक दलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए."

यह भी पढ़ें: दुर्ग में बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई, 778 बकायादारों का कटा कनेक्शन

अमित जोगी ने कहा: "वास्तव में गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं कोटा जोगी परिवार का गृह रहा है. यहां राजनीति नहीं पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. जोगी परिवार के प्रति लोगों की आज भी आस्था है मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.