गौरेला पेंड्रा मरवाही: अजीत जोगी के निधन के बाद पहला नवाखई का कार्यक्रम जोगी के गृहग्राम जोगीसार में मनाया गया. जहां 5000 से अधिक की संख्या में लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ गठन के साथ ही नवाखवाई का कार्यक्रम अजीत जोगी प्रतिवर्ष करते आ रहे थे.
जाति प्रमाण पत्र विवाद को लेकर ऋचा जोगी ने कहा: "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय मिलेगा. निश्चित ही आज का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा. सभी राजनीतिक दलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए."
यह भी पढ़ें: दुर्ग में बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई, 778 बकायादारों का कटा कनेक्शन
अमित जोगी ने कहा: "वास्तव में गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं कोटा जोगी परिवार का गृह रहा है. यहां राजनीति नहीं पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. जोगी परिवार के प्रति लोगों की आज भी आस्था है मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं."